Parent-Teacher Meeting Held in Raghunathpur Schools to Discuss Student Development शिक्षक - अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों के समग्र विकास पर चर्चा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsParent-Teacher Meeting Held in Raghunathpur Schools to Discuss Student Development

शिक्षक - अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों के समग्र विकास पर चर्चा

रघुनाथपुर में शनिवार को सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति पर चर्चा की और शिक्षकों ने उन्हें सुधार के उपाय बताए। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 5 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक - अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों के समग्र विकास पर चर्चा

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शनिवार को लंच बाद अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। बैठक में इस सत्र में अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों के अच्छाई और जो कुछ कमी है उसे शिक्षकों के समक्ष रखी। शिक्षकों द्वारा बच्चों में सुधार एवं प्रगति को लेकर आश्वासन दिया गया। बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को समय से विद्यालय भेजने, गृह कार्य पूर्ण कराने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में वर्ग 1 से 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। शिक्षकों ने अभिभावकों को सरकार द्वारा बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क शिक्षा, किताब, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की विस्तार से जानकारी दी।

अभिभावकों से सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने व नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। इस दौरान बच्चे अभिभावकों के साथ बैठक में शामिल होकर काफी खुश दिखें। अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों के शैक्षणिक, कौशल, मानसिक व समग्र विकास के बारे में चर्चा की। साथ ही अभिभावकों ने शिक्षकों से बेहतर कक्षा संचालन का सुझाव भी दिया। संगोष्ठी में आये अभिभावकों का हुआ स्वागत स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन और बच्चों की पोशाक में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर आयोजित संगोष्ठी (बैठक) में बाल और नाखून पर ध्यान देने, नियमित रूप से नित्यकर्म के बाद बच्चों को स्नान कराकर साफ-सुथरे पोषक में स्कूल भेजने पर चर्चा हुई। स्कूल आने के दौरान बच्चों और शिक्षकों ने सभी अभिभावकों का जोरदार ढंग से स्वागत किया। संगोष्ठी में दोनों तरफ से सुझाव दिए गए और मिलकर बच्चों की पढ़ाई व उनके सर्वांगीण विकास को लेकर संकल्प लिया गया। अभिभावकों को समय-समय पर स्कूल आते रहने और समुचित सुझाव देने का आग्रह किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उत्सव सा माहौल रघुनाथपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कला में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में उत्सव सा माहौल दिखा। अभिभावकों को सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभुक योजनाओं की जानकारी दी गई। पेयजल, शौचालय, वर्गकक्ष, बेंच, मध्याह्न भोजन और बिजली की स्कूल में बहाल की गई सुविधा की जानकारी दी गई। अभिभावकों से आगामी 31 मई को आयोजित होनेवाली संगोष्ठी में शामिल होने का आग्रह किया गया। अभिभावकों ने अगली संगोष्ठी में आने का वादा किया। इस मौके पर किरण कुमारी, सुभाष सिंह, सुधा कुमारी, ललिता, मोहन, जयप्रकाश मांझी, संगीता कुमारी व नीतू कुमारी आदि मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।