Police Arrest Fugitive in Minor Girl Abduction Case After 1 5 Years मधेपुरा : नाबालिक लड़की का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Fugitive in Minor Girl Abduction Case After 1 5 Years

मधेपुरा : नाबालिक लड़की का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

चौसा में एक नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी मिथुन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आलमनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में हुई। नाबालिक की मां ने मामले में केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : नाबालिक लड़की का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

चौसा। नाबालिक लड़की की अपहृत मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रविवार की देर रात की गई छापेमारी में गिरफ्तार आरोपी आलमनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले लौआलगान पूर्वी पंचायत के बिंदटोली निवासी संगीता देवी ने अपनी नाबालिक पुत्री की शादी की नियत से अपहृत किए जाने के मामले को लेकर आलमनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा अपहृत लड़की को बरामद कर अनुमंडलीय न्यायालय में 164 का बयान कराया गया था।

इस दौरान न्यायालय ने नाबालिक लड़की को माता-पिता के यहां रहने के लिए आदेश दिया था। थानाध्यक्ष श्री राय बताया की नाबालिक की अपहृत किए जाने के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे जगदीशपुर के मिथुन कुमार को गिरफ्तार करने की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित ठिकानों पर पछापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।