श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में कई बंदरों की मौत से हड़कंप, प्रारंभिक जांच ने चौंकाया, हिरासत में बाबा
यूपी के मथुरा में एक साथ कई बंदरों की मौत का मामला सामने आया है। बंदरों की हत्या करने का आरोप इलाके के विदेशी बाबा पर लगा है। पुलिस ने बाबा को हिरासत में ले लिया है।

यूपी में श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक साथ कई बंदरों का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के निर्देश पर कई टीमें जांच पड़ताल में जुट गई हैं। बंदरों के शरीर पर एयर गन के छर्रे मिलने से इनकी हत्या की आशंका से खलबली मची है। पिछले कुछ दिनों से दो तीन बंदर इसी तरह मृत मिल रहे थे। सोमवार को अचानक करीब 12 बंदरों की मौत से सनसनी फैली तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक मामला पहुंचा। पुलिस ने एक बाबा को हिरासत में लिया है। बाबा यूक्रेनी नागरिक बताया जा रहा है। लोगों ने यूक्रेनी पर एयर गन से बंदरों पर निशाना साधने की बात कही है। फिलहाल टीमें जांच में जुटी हैं।
मथुरा में गोवर्धन के आन्यौर गांव गोविंद कुंड स्थित आश्रम के बाहर पिछले कुछ दिनों से बंदरों की मौत का सिलसिला चल रहा था। लोगों को तब लगा कि शायद कोई बीमारी फैली होगी। इस कारण इस तरह से बंदर मर रहे हैं। चूंकि वहां पर सैकड़ों की संख्या में बंदर रहते हैं तो एक दो बंदरों की मौत को उतना गंभीर नहीं माना गया। सोमवार को कई दर्जन बंदरों के जमीन पर गिरे होने के बाद लोगों में खलबली मच गई। पता चला कि इनमें कई बंदर मर चुके हैं और कई घायल हैं। एक साथ बड़ी संख्या में बंदरों की मौत की खबर से काफी भीड़ जुट गई।
अधिकारियों तक भी मामला पहुंचा और पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घायल बंदर के सिर में एयर गन के छर्रे लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने पास के आश्रम के महंत पर बंदरों को मारने का आरोप लगा। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए आश्रम के चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गई है।
लोगों ने आश्रम में रह रहे यूक्रेनी नागरिक पर बंदरों को मारने का आरोप लगाया। इसके बाद थाना गोवर्धन पुलिस ने यूक्रेनी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि काफी संख्या में बंदरों की मौत की जानकारी मिलने पर टीम को भेजा गया था। लोगों ने बताया कि आश्रम में रहने वाला यूक्रेनी बाबा बंदरों को भगाने के लिए एयरगन का इस्तेमाल करता था। उसी आधार पर बाबा को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए वेटरनरी कॉलेज से टीम बुलाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे का एक्शन होगा।