बोले काशी असर : महेशपुर में बिछेगी जल निकासी पाइप, इंटरलॉकिंग भी होगी
Varanasi News - वाराणसी के महेशपुर में विकास कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसमें जलनिकासी और इंटरलॉकिंग शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने एक करोड़ पांच लाख रुपये से अधिक के कार्यों की शुरुआत की। बारिश से पहले...
वाराणसी। संवाद महेशपुर पंचायत भवन से सटे इलाकों में खस्ताहाल गली और जलजमाव से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। रविवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने महेशपुर में एक करोड़ पांच लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य का शिलान्यास किया। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत यहां जलनिकासी तथा इंटरलॉकिंग का कार्यों कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वार्ड में सभी कच्चे रास्तों का निर्माण कराया जाएगा। सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। इस बारिश पूर्व क्षेत्र को विकास कार्यों का लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने ‘हिन्दुस्तान में क्षेत्र की समस्या प्रकाशित किए जाने की भी चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के ‘बोले काशी मंच पर महेशपुर की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। 27 दिसंबर को ‘हर सुबह राहत का उजाला ढूंढ़ते हैं सैकड़ों परिवार शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद 11 मार्च को मौके पर कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण किया था और जल निकासी कार्य कराने का आश्वासन दिया था। पार्षद राजेश कन्नौजिया ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागों की सक्रियता बढ़ी और विकास कार्य में तेजी आई। इस दौरान पार्षद रवींद्र सोनकर, बबलू, चाणक्य त्रिपाठी, आशु भारद्वाज, चंद्रभूषण सिंह गुड्डू, राजकुमार वर्मा, बालेन्द्र सिंह, शक्ति जायसवाल, जितेंद्र पांडेय, बच्चा बाबू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।