Soil Sample Collection Under National Agriculture Development Scheme 56 गांव से लिए गए 3354 मृदा के नमूने, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSoil Sample Collection Under National Agriculture Development Scheme

56 गांव से लिए गए 3354 मृदा के नमूने

Muzaffar-nagar News - 56 गांव से लिए गए 3354 मृदा के नमूने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 5 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
56 गांव से लिए गए 3354 मृदा के नमूने

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सायल हेल्थ एंड फर्टिलिटी कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मृदा के नमूनें लिए है। कृषि विभाग के द्वारा 56 गांव से करीब 3,354 मृदा के नमूनें लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए सुजडू चुंगी स्थित लैब में भेजा गया है। कृषि उप निदेशक संतोष कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को मृदा के नमूने लेने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके संबंध में किसानों को सूचित किया गया था। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत खरीफ 2025 सीजन में जनपद के करीब 180 ग्राम पंचायतों को मृदा नमूनों का एकत्रीकरण के लिए चिन्हित किया गया है।

जिसके सापेक्ष सोमवार को 56 गांव में अभियान चलाते हुए करीब 3,354 मृदा के नमूने लिए गए है। इनकी जांच पूरी होने पर किसानों को जून माह तक मृदा कार्ड दिया गया। जिसमें संबंधित जानकारी दर्ज होगी। इस अभियान में किसानों के द्वारा पूरा सहयोग किया गया है। वहीं सहारनपुर मंडल स्तर से भी अधिकारी मौजूद रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।