स्कूल का कटा बिजली कनेक्शन जुड़ा, गर्मी में बच्चों को मिली राहत
Hapur News - ---हिंदुस्तान बोले असर न थे स्कूल के बच्चे -शिक्षा विभाग एवं विद्युत निगम के अधिकारी में संज्ञान लिया, जोड़ा कनेक्शन फोटो संख्या.........18, 19 नंबर

नगर पालिका हापुड़ के परिसर में स्थित लक्ष्मी जूनियर हाईस्कूल का कटा बिजली कनेक्शन जुड़ गया है। जिसके बाद गर्मी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी में राहत मिली। गर्मी में पंखे चलने से बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ³नगर पालिका हापुड़ के परिसर में स्थित लक्ष्मी जूनियर हाई स्कूल का बिजली कनेक्शन गत दिनों विद्युत निगम द्वारा काट दिया गया था। जिस कारण गर्मी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ गई थी। पढ़ाई करते समय बच्चों के पसीने छूट रहे थे। इस समस्या को आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान बोले के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
जिसका शिक्षा विभाग एवं विद्युत निगम के अधिकारी में संज्ञान लिया था। अब स्कूल का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया है। सोमवार को बिजली कनेक्शन जुड़ने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने राहत की सांस ली। गर्मी में स्कूल में लगे पंखे चल गए हैं। जिसके बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने हर्ष जताया। नगर शिक्षा अधिकारी हापुड़ मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्युत निगम के अधिकारियों से वार्ता कर स्कूल का कटा कनेक्शन जुड़वा दिया गया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। -बच्चों को किताबों से हवा नहीं करनी पड़ेगी हापुड़। स्कूल का बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ने के कारण पिछले कई दिनों से स्कूली बच्ची गर्मी में किताबों से हवा कर रहे थे। सोमवार को स्कूल का बिजली कनेक्शन जुड़ गया तो पंखें चल गए। पंखें चलने के बाद स्कूली बच्चों को किताब से हवा नहीं करनी पड़ी। स्कूल की शिक्षिकाओं को भी राहत मिली। धन्यवाद हिन्दुस्तान::: स्कूल में पहुंचे बच्चों ने जब बिजली चलचे पंखे देखे तो खुश हो गए। वहीं स्कूल में अध्यापिकाओं और बच्चों ने हिन्दुस्तान को धन्यावाद किया। थैंक्यू हिन्दुस्तान कहते हुए बच्चे जोर जोर से खुश हो रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।