प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण कराने पर एएसआई ने कराया मुकदमा
Agra News - ताजगंज के कटरा फुलेरा में गेटवेज के पास बिना अनुमति मरम्मत व नव निर्माण कराने पर एएसआई ने ईशान नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक को पहले भी कार्य रोकने...

केंद्रीय संरक्षित स्मारक गेटवेज इन द इंटीरियर ऑफ ताजगंज (कटरा फुलेरा) के पास चौक कागजियान ताजगंज में बिना अनुमति भूतल पर मरम्मत व नव निर्माण का कार्य कराने पर एएसआई ने ईशान नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ताजगंज पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। कनिष्ठ संरक्षण सहायक उप मंडल ताजमहल रवि प्रताप मिश्रा ने बताया कि आरोपित को पूर्व में नोटिस थमाकर कार्य रोकने एवं हटाने को कहा गया था। मगर कार्य नहीं रोका गया। वह निरंतर निरंतर निर्माण कार्य करता रहा। प्राचीन संस्मारक पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम के अनुसार संरक्षित स्मारक के आस पास बिना अनुमति निर्माण कार्य कराना नियम विरुद्ध है।
लिहाजा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।