IPS Dr Sarojini Lakra Inspires Youth at St Xavier s College on Values and Struggles युवा लक्ष्य केंद्रित कर कार्य करें : डॉ सरोजनी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIPS Dr Sarojini Lakra Inspires Youth at St Xavier s College on Values and Struggles

युवा लक्ष्य केंद्रित कर कार्य करें : डॉ सरोजनी

रांची के संत जेवियर्स कॉलेज में एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता आईपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा ने युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और संघर्ष के महत्व पर प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
युवा लक्ष्य केंद्रित कर कार्य करें : डॉ सरोजनी

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की आतंरिक शिकायत समिति (आईसीसी) व आईक्यूएसी के सहयोग से कॉलेज सभागार में सोमवार को- समाज में युवाओं को मूल्यवान व महत्वपूर्ण स्तंभ के तौर पर देखना, विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में आईपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा उपस्थित थीं। उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण जीवनयात्रा को साझा करते युवाओं को अनुशासित, लक्ष्य केंद्रित, आत्मविश्वासी व कर्मठ रहकर किसी भी कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि संघर्षपूर्ण जीवन से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने कहा कि बिना संघर्ष किए व्यक्ति का सफल होना बेमानी है और सरोजिनी लकड़ा इसका जीवंत उदहारण हैं।

कार्यक्रम में कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ अजय अरुण मिंज, आईसीसी संयोजक डॉ मधुलिका सिंह, डॉ सुनील भाटिया, आलोक रंजन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।