Anger Erupts in Bhattawari Village After 65-Year-Old Jagdish Thakur s Murder सुपौल : हत्या के विरोध में नाई समाज के लोगों ने की दुकान बंद कर जताया आक्रोश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAnger Erupts in Bhattawari Village After 65-Year-Old Jagdish Thakur s Murder

सुपौल : हत्या के विरोध में नाई समाज के लोगों ने की दुकान बंद कर जताया आक्रोश

छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव में शनिवार को 65 वर्षीय

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : हत्या के विरोध में नाई समाज के लोगों ने की दुकान  बंद कर जताया आक्रोश

छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव में शनिवार को 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर की हत्या के बाद स्वजाति के लोगों में भारी आक्रोश है। नाई समाज के लोगों ने हत्या के विरोध में सोमवार को छोटे बड़े सभी नाई अपने अपने सैलून को बंद कर आक्रोश का इजहार किया। आक्रोशित लोग बुजुर्ग नाई के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। सैलून बंद रहने के कारण जरूरतमंद लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बंद समर्थक भूवन ठाकुर, संतोष ठाकुर, धीरेंद्र ठाकुर, तीर्थानंद ठाकुर, मनोज ठाकुर, मंतोष ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, बबलु ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, वार्ड सदस्य शत्रुघन ठाकुर, मंटू ठाकुर, बिनोद ठाकुर, श्रीकिशुन ठाकुर आदि ने बताया कि इस प्रकार की घटना से समाजिक व्यवस्था कलंकित हुआ और ठाकुर यजमान का रिश्ता भी कमजोर हुआ है।

यजमान के घर मजदूरी मांगने गए बुजुर्ग नाई की निर्मम हत्या से स्वजातीय लोग मर्माहत हैं। घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को फांसी की सजा मिले तब ही इस परिवार व समाज के लोगों को न्याय मिल पायेगा। घटना की जानकारी के बाद कोरियापट्टी, जदिया, तमुआ, झुनकी चौक, प्रतापगंज, सिमराही, भीमपुर, बलुआ सहित आसपास से नाई समाज के लोग मृतक के घर पहुंचे और घटना पर दुख जताते शोक संवेदना व्यक्त किया। कहा कि इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।