Empowerment Camp for Differently Abled Children Held in Itarhi शिविर में 10 दिव्यांग किए गए चिन्हित, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsEmpowerment Camp for Differently Abled Children Held in Itarhi

शिविर में 10 दिव्यांग किए गए चिन्हित

इटाढ़ी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 20 दिव्यांग बच्चों की पहचान की गई, जिनमें से 10 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। हालांकि, प्रचार-प्रसार की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 5 May 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में 10 दिव्यांग किए गए चिन्हित

इटाढ़ी, एक संवाददाता। उच्च न्यायालय के किशोर न्याय की निगरानी समिति के वरीय अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र और विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 20 दिव्यांग बच्चों की जांच हुई। जिसमें 10 बच्चों को दिव्यांग के रूप में चिन्हित किया गया। हालांकि, प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर में दिव्यांगों की संख्या ना के बराबर रही। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार, साइकोलॉजिस्ट मिराज अली, स्विच एंड हियरिंग हेमंत कुमार शाह, डॉक्टर शशि भूषण शर्मा, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।