Haldwani Development Authority Verifies Land Registrations 86 Plots Under Scrutiny प्राधिकरण के मानकों को ताक में रख बनाए जा रहे मकान, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Development Authority Verifies Land Registrations 86 Plots Under Scrutiny

प्राधिकरण के मानकों को ताक में रख बनाए जा रहे मकान

हल्द्वानी विकास प्राधिकरण की टीम ने 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के 86 प्लाटों का सत्यापन किया। कई जगह बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण पाया गया। हल्द्वानी और रामनगर में सबसे अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
प्राधिकरण के मानकों को ताक में रख बनाए जा रहे मकान

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल व भवाली क्षेत्र में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटों के सत्यापन को अभियान चलाया। इस दौरान 86 प्लाटों का सत्यापन किया गया। कहीं स्टांप पर खरीदे प्लाट में भवन निर्माण पाया गया तो कहीं बगैर नक्शा पास कराए ही भवन निर्माण किया जा रहा था। सबसे ज्यादा अनियमितता हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्र में पाई गई। प्राधिकरण ने प्लाट मालिकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी के नेतृत्व में पहली टीम ने हल्द्वानी में गौलापार स्थित ग्राम देवला तल्ला पजाया में 15 प्लाटों की रजिस्ट्री की जांच की।

दो प्लाटों की रजिस्ट्री बैनामे की प्रति लोगों ने उपलब्ध कराई, लेकिन उन्होंने भवन निर्माण लिए प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया था। तीन व्यक्तियों ने स्टांप पर भूमि खरीदी थी, जबकि मौके पर 5 प्लाट खाली पाए गए। पांच लोग प्लाट के बैनामे की प्रति उपलब्ध नहीं करा सके। प्राधिकरण की दूसरी टीम ने बरेली रोड स्थित गौजाजाली उत्तर में 15 प्लाटों की रजिस्ट्री की जांच की। जिसमें से सभी व्यक्तियों के अपनी-अपनी जमीनों की रजिस्ट्री व बैनामे की प्रति मौके पर दिखाई, जबकि 10 व्यक्तियों ने भवन निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं कराया था। दो लोगों ने नक्शा मंजूर कराया था, लेकिन वह मानकों का उल्लंघन कर निर्माण करते पाए गए। तीन लोगों ने अपने भवन का नक्शा मंजूर होना बताया, लेकिन वह मौके पर स्वीकृत नक्शे की प्रति नहीं दिखा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।