पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने काटा सप्लाई के लिए कनेक्टिंग पाइप
नवागढ़ पंचायत के खास ओबर गांव के ग्रामीणों ने नल से जल योजना के तहत कनेक्टिंग पाइप से पानी न मिलने पर नाराजगी जताते हुए दो महीने पहले पाइप को काट दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पानी न मिलने पर नल और...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। नवागढ़ पंचायत के खास ओबर गांव में नल से जल योजना से पानी सप्लाई के लिए लगाए गए कनेक्टिंग पाइप से एक बूंद पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने दो माह पहले कनेक्टिंग पाइप को काटकर हटा दिया था। उनका कहना है कि जब पानी नहीं मिलता है तो दिखाने के लिए नल और पाइप का कोई औचित्य नहीं है। वर्ष 2023 में पाइप लगने के बाद से आजतक एक बूंद पानी नहीं मिला, नल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई ग्रामीणों के कनेक्टिंग पाइप भी फट गए हैं। 200 मीटर दूर चापानल से पानी लाना पड़ता है।
सोलर जलमीनार खराब होने के कारण इसे चालू करने के आधा घंटे के बाद नाममात्र का पानी आता है। जो प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं है। जलमीनार से एक बाल्टी पानी लेने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है। पानी लेने के लिए कई बार आपस में विवाद हो जाता है। आपस में चंदा कर चापानल की मरम्मत कराई हेसातू पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश पाहन ने बताया कि जलिमा में एक चापानल को ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर बनाया है। वहीं अन्य चापानल मरम्मत के लिए विभाग की ओर मुंह ताक रहे हैं। पंचायत में कुल 21 खराब पड़े चापानलों की सूची विभाग को सौंपी गई है। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।