Endless Job Opportunities in Agriculture Minister Launches Various Schemes in Nalanda कृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEndless Job Opportunities in Agriculture Minister Launches Various Schemes in Nalanda

कृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवण

कृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवणकृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवणकृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवणकृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
कृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवण

कृषि के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं : श्रवण मंत्री व सांसद ने विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन नालंदा रासबिहारी हाई स्कूल में हुआ कार्यक्रम फोटो : नालंदा मंत्री : नालंदा रासबिहारी हाई स्कूल में सोमवार को कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। आज कृषि के क्षेत्र में भी छात्रों को रोजगार पाने की असीम संभावनाएं हैं। कई छात्र परचम लहरा रहे हैं। रासबिहारी हाई स्कूल की 12वीं की छात्रा अराधना कुमारी ने पूर्वी भारत विज्ञान मेला में 12 राज्यों के जीरो वेस्ट एग्रीकल्चर मार्केटिंग पर प्रोजेक्ट के माध्यम से पछाड़ते हुए इसे साबित किया है।

ये बातें सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सिलाव प्रखंड स्थित रासबिहारी प्लस टू स्कूल में कहीं। इस मौके पर उन्होंने 25 लाख की लागत से बने साइकिल शेड, पीसीसी ढलाई एवं चहारदिवारी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रुपए का ऋण दे रही है। इससे विद्यार्थियों को राज्य या राज्य से बाहर पढ़ने में आर्थिक समस्या नहीं आएगी। मंत्री ने विद्यालय में छह माह में प्रयोगशाला बनाने तथा अगले एक सप्ताह के भीतर विद्यालय में पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। बिहार मॉडल को दूसरे प्रदेश भी अपना रहे हैं। मौके पर अराधना कुमारी, अर्चना कुमारी, दिलखुश कुमार, हंसराज, विपीन कुमार को मोमेंटो देकर मंत्री व सांसद ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रसाद, किरण कुमारी, राकेश पांडेय, रवींद्र कुमार यादव, जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद, महाबोधी कॉलेज के प्रचार्य अरविंद कुमार, भाजपा नेता सुधीर कुमार, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, रंजीत कुमार, माधुरी प्रसाद, रजनीगंधा, सरिता कुमारी, अर्पणा कुमारी, नेहा कुमारी, अनमोल सिंह, पद्मावती पूनम, अर्चना कुमारी, मुकेश चंद पांडेय, दीपक कुमार, रंजन कुमार, मोहम्मद खालिद हुसैन, ब्रजभूषण रमन, कांति देवी व अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।