जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कल
जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कलजिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कलजिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कलजिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कल

जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कल प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक, विकास कार्यों पर ली जायेगी सदस्यों से राय बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में निचले स्तर पर विकास कार्यों को धरातल उतारने के लिए जिला 20 सूत्री के सदस्यों से राय ली जायेगी। इसी को लेकर 7 मई को जिला 20 सूत्री क्रियान्वन समिति की बैठक बुलायी गयी है। प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हरदेव भवन में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में भाग लेने के लिए सदस्यों को सूचना जारी कर दी गयी है। 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री है समिति के सदस्य सचिव डीएम होते हैं।
जबकि, उपाध्यक्ष-जदयू के जिलाध्यक्ष मो. मशरूर अहमद जुबैरी उर्फ अरशद व भाजपा के जिलाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद हैं। सदस्यों में नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, नवीन मांझी, मनोरमा देवी, भरत शर्मा, धनंजय देव, रीना कुमारी, सरयुग रविदास, रीना कुमारी, जर्नादन पंडित, धर्मेद्र प्रसाद चौहान, रंजीत कुमार, शैलेद्र कुमार, अविनाश प्रसाद सिंह, रामसागर सिंह, विकास कुमार, प्रज्ञा भारती, संतोष भारती, महेंद्र सिंह यादव, लालजीत पासवान, विश्वजीत पासवान, सोनू कुशवाहा, सत्येंद्र पासवान उर्फ मुकुट शामिल हैं। समिति में सांसद व विधायक पदेन भी सदस्य: समिति में लोक सभा सदस्य पदेन सदस्य होते हैं। इसी प्रकार, वैसे राज्य सभा के सदस्य जिनका गृह जिला नालंदा है वे भी पदेन सदस्य होते हैं। जिले के विधान सभा के सभी सदस्य व विधान परिषद् के सदस्य, जिनका गृह जिला नालंदा है वे भी पदेन सदस्य हैं। पदेन सदस्यों में जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर, नगर परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्षों को भी रखा गया है। क्रियान्वयन समिति के सदस्य सचिव डीएम: 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य सचिव डीएम हैं। इनके अतिरिक्त डीडीसी, एसपी, सभी एसडीओ व सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, नाबार्ड के डीडीएम पदेन सदस्य हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।