बुक बैंक को उपलब्ध करवायी गयी बुक
बेगूसराय के जीडी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने बुक बैंक, समस्तीपुर को किताबें दान की। कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफरोज़ ने बताया कि यह पहल ज्ञान और शिक्षा के प्रसार में सहायक है। बच्चों को महंगी किताबें...

बेगूसराय। जीडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र के स्वयंसेवक की ओर से अनूठा पहल करते हुए बुक बैंक, समस्तीपुर को बुक उपलब्ध करवायी गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ.सहर अफरोज़ ने कहा कि बुक दान से ज्ञान और शिक्षा का प्रसार होता है। इससे लोगों को नई जानकारी और कौशल प्राप्त करने में मदद मिलती है। अब किताब के बदले बच्चे गैस पेपर का प्रयोग करने लगे हैं। कुछ किताबें काफी महंगी होती है जिसे खरीदने में सभी बच्चे असमर्थ होते हैं। इसलिए, हमलोगों ने अपनी-अपनी बुक को बुक बैंक में देने का निर्णय किया ताकि दूसरे किताब के अभाव में बच्चों के शिक्षा में कोई बाधा नहीं आये।
पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने कहा कि बुक दान से पुस्तकालयों को अपनी संग्रह बढ़ाने में मदद मिलती है। मौके पर नीतीश कुमार, अजीत कुमार, राजा बाबू, पांडव राय, सुमित कुमार, गुलशन,नयन राज, आशीष सत्यम, सोनी, राजन गुप्ता, विक्रम राठौड़, मुस्कान, शिवानी, श्वेता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।