Bihar Government Aims to Empower Youth with Employment Opportunities युवाओं के सपनो को पंख देगी सरकार : मंत्री, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Government Aims to Empower Youth with Employment Opportunities

युवाओं के सपनो को पंख देगी सरकार : मंत्री

बिहार के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने मढ़ौरा में रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार युवा सपनों को साकार करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ करेगी। उन्होंने शिक्षा को रोजगार का रास्ता बताते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं के सपनो को पंख देगी सरकार : मंत्री

मढ़ौरा, एक संवाददाता। बिहार के युवाओं के सपनों को साकार करने व उसके समुचित विकास के लिए सरकार सभी जरूरी व्यवस्था करेगी ताकि बिहार के युवा सफलता की ऊंचाइयों को छू सकें। यह बात सोमवार को मढ़ौरा आईटीआई मैदान में आयोजित एकदिवसीय नियोजन सह व्यवसायी मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन करने के बाद बिहार के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार यहां के युवाओं को दक्ष बनाकर रोजगारोन्मुखी शिक्षा के माध्यम से उन्हें रोजगार मुहैया कराने तथा अन्य सुविधा प्रदान कर उनके सपनों को पंख देने का काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही यह ऐसी मास्टर चाबी है जिससे दुनिया का हर ताला खोला जा सकता है।

उन्होंने युवाओं से अपने असीम ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार युवाओं को रोजगार देने में भी अव्वल राज बनेगा। मंत्री ने कहा कि विहार के हर प्रखंड, अनुमंडल में ई लाइब्रेरी खोलकर युवाओं का समुचित विकास करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने नेताओं से चबूतरा, चापाकल, छठ घाट, स्नान घाट सहित अन्य चीजों के निर्माण की मांग करते हैं किंतु कोई व्यक्ति पुस्तकालय, स्कूल और शिक्षा से जुड़े अन्य चीज की मांग बहुत कम करते है। जिस दिन से इस राज्य के आम लोग पुस्तकालय, स्कूल, किताब पढ़ाई की मांग करने लगेंगे उस दिन से बिहार विकसित बनने की राह पर चल पड़ेगा। इस मौके पर सहायक निदेशक नियोजन, मढ़ौरा राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, मढ़ौरा आईटीआई के प्राचार्य, डीएसपी नरेश पासवान , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह, अरुण सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मंत्री ने कुशल युवा भारत योजना के तहत प्रशिक्षित कुछ छात्र व छात्राओं को दक्षता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया और यहां बने एक्सलेंस सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी व नौकरी की तलाश में यहां पहुंचे युवा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा कुमारी ने किया। मौके पर वार्ड पार्षद गोलू कुमार, रंजीत कुमार, रामबाबू सिंह , मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। मेले में नामी कंपनी के नहीं पहुचने से निराश हुए युवा मढ़ौरा आईटीआई मैदान में लगे इस रोजगार मेले में किसी नामी कंपनी के भाग नहीं लेने के कारण रोजगार की तलाश में जिले के विभिन्न प्रखंडों से यहां पहुंचे बेरोजगार युवाओं में निराशा देखी गई। यहां आये युवा विभिन्न कंपनियों के द्वारा लगाए गए स्टालों पर घूमने के बाद नौकरी के लिए आवेदन दिए बगैर ही निराश होकर अपने-अपने घर लौट गए। इस रोजगार मेले में आये जलालपुर के नागेंद्र सिंह, आईटीआई की डिग्री हासिल करने वाले शुभम कुमार सिंह, बिरजू कुमार, दरियापुर से आए प्रिंस कुमार, सोनू सिंह सहित अन्य युवाओं की शिकायत थी कि डिलीवरी बॉय और कमीशन एजेंट की नौकरी देने वाली कंपनियां यहां आयी थीं। उनका कहना था कि पॉलिटेक्निक और आईटीआई,बीए की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को कमीशन एजेंट और डिलीवरी बॉय की नौकरी का ऑफर देना अच्छा नहीं लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।