Navhata Market Faces Infrastructure Challenges Despite High Daily Revenue बोले सहरसा : अतिक्रमण हटाकर सड़क का हो चौड़ीकरण, बनाएं पार्किंग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNavhata Market Faces Infrastructure Challenges Despite High Daily Revenue

बोले सहरसा : अतिक्रमण हटाकर सड़क का हो चौड़ीकरण, बनाएं पार्किंग

सहरसा जिले के नवहट्टा बाजार में 1972 से व्यापार चल रहा है, जहां 200 से अधिक दुकानें हैं और प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है। बावजूद इसके, बाजार में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जैसे शौचालय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
बोले सहरसा : अतिक्रमण हटाकर सड़क का हो चौड़ीकरण, बनाएं पार्किंग

सहरसा जिले का नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित नवहट्टा बाजार सन् 1972 से चल रहा है। यहां 200 से अधिक दुकानें हैं, जिनसे प्रतिदिन लाखों का कारोबार किया जाता है। छह दशक पहले बने नवहट्टा बाजार में आज भी मुलभूत सुविधाओं की दरकार है। अतिक्रमण बाजार के विकास में बड़ा बाधक है। शौचालय नहीं होने से दुकानदारों और बाजार आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। बाजार में जैसे-तैसे ऑटो और ठेला लगा देने से दुकानदारों को नियमित परेशानी होती है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में नवहट्टा बाजार के व्यवसायियों व स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। साथ ही बाजार के विकास को लेकर कई सुझाव भी दिए।

19 सौ 72 से चल रहा है जिले के नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार

12 पंचायत व नगर पंचायत नवहट्टा के लोगों के लिए एकमात्र बाजार है नवहट्टा

01 करोड़ से अधिक का प्रतिदिन कारोबार होने का लगाया जाता है अनुमान

लगभग छह दशक से चल रहे नवहट्टा बाजार में आज तक दुकानदारों व ग्राहकों को सुलभ प्रसाधन भी उपलब्ध नहीं हो सका है। इससे दर्जनों दुकानदारों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवहट्टा बाजार में जहां दुकान के सामने बने नाला के ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं सड़क पर अतिक्रमण से नवहट्टा बाजार में दुकान चला रहे लगभग दो सौ से अधिक छोटे-बड़े दुकानदारों को जाम से रोज जूझना पड़ रहा है। वर्षों से सड़क पर लगती अस्थायी दुकान से दुकानदारों, ग्राहकों सहित वाहन चालकों को परेशानी होती है। इसके समाधान को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रखंड मुख्यालय व नगर पंचायत नवहट्टा स्थित मुख्य बाजार में हजारों लोगों द्वारा प्रतिदिन लाखों की खरीदारी की जाती है लेकिन ग्राहकों को सुलभ प्रसाधन के लिए आसपास के घरों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बाजार में पहुंचने वाली महिला खरीदारों को प्रसाधन के लिए होती परेशानी से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। बाजार में जहां-तहां व ठेला खड़े करने से दुकानदारों को परेशानी होती है। हाथापाई की भी नौबत आ जाती है। दुकानदारों द्वारा बाजार के आसपास जगह चिह्नित कर वाहनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई है। वहीं प्रसाधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है। लेकिन सुनने को कोई तैयार नहीं है। प्रखंड मुख्यालय को जिले से जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य वर्षों से लंबित है। इस कारण बाजार में बड़े माल वाहक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। इस कारण माल ढुलाई में अधिक खर्च आता है। बाजार के व्यवसायियों और आम लोगों ने सुविधा दुरुस्त करने की मांग की।

प्रशासन की उदासीनता से व्यवसायियों में रोष

बस स्टैंड चौक हो अथवा अस्पताल परिसर के सामने सड़क, थाना परिसर सहित अन्य चौक-चौराहे पर अवैध कब्जे से आवागमन में परेशानी हो रही है। इसे लेकर प्रशासन की उदासीनता से दुकानदारों में रोष है। बाजार में जगह-जगह शीतल पेय जल संयंत्र लगाकर सैकड़ों लोगों को गर्मी से राहत दिलाने की मांग उठाई जा रही है। बीते साल ही नवहट्टा दुर्गा मंदिर परिसर में लगाया गया शीतल पेय जल संयंत्र के खराब हो चुका है। इसे ठीक करने सहित नगर पंचायत द्वारा प्रसाधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की दुकानदारों द्वारा मांग उठाई जा रही है। ताकि स्थानीय व बाहर से आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें।

शिकायत

1. सहरसा से नवहट्टा की सड़क चौड़ीकरण कार्य वर्षों से है लंबित।

2. बाजार में प्रसाधन का अभाव बना है परेशानी का सबब ।

3. सड़क के किनारे व नाला अतिक्रमण से होती है परेशानी।

4. बस व ऑटो पड़ाव नहीं होने से दुकान के आगे रहता है जाम।

5. रात्रि प्रहरी नहीं होने से आये दिन होती है चोरी ।

सुझाव

1. मुख्य सड़क का हो अविलंब हो दोहरीकरण कार्य ।

2. नवहट्टा बाजार स्थित सड़क, थाना व विद्यालय परिसर को किया जाए अतिक्रमणमुक्त।

3. बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराएं।

4. सड़क पर लगे बिजली व टेलीफोन पोल को किनारे करने की है जरूरत ।

हमारी भी सुनें

नवहट्टा-सहरसा मुख्य पथ काे दोहरीकरण नहीं होने से बड़े वाहनों से नहीं होती है माल की आवाजाही। इस पर ध्यानदें।

एस एस हिमांशु

बाजार में सड़क पर सजती दुकान पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि जाम से निजात मिले।

गोपाल जी गोपेश

बाजार में गाड़ी पार्किंग स्थल की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि दुकानदारों व आने वाले आम लोगों को परेशानी नहीं हो ।

राजकिशोर साह

बाजार में सार्वजनिक भवन व स्थल को चिन्हित कर विकास करने की जरूरत है । विकास पर प्रशासन समुचित कार्य करे।

अभय कुमार राजा

बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की जरूरत है ताकि बाजार का विकास हो सके।

शंकर गुप्ता

बाजार में चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने की जरूरत है जिससे अवांछित गतिविधि पर रोक लगे।

पुरुषोत्तम कुमार

बाजार में शौचालय व मूत्रालय की सख्त जरूरत है। इसके नहीं रहने से दुकानदार व ग्राहकों को परेशानी है।

उमाशंकर चरण

बाजार में सड़क पर लगते वाहनों के जमावड़े पर रोक लगे। वाहनों के लगे रहने से आये दिन राहगीरों व व्यवसायियों को होती परेशानी है ।

सौरभ कुमार

सड़क पर दुकान के सामने ठेला व ऑटो से दुकानदारों को परेशानी होती है। इस पर अविलंब रोक लगाई जानी चाहिए।

बाबू साहब

नवहट्टा बाजार के सौंदर्यीकरण व ठहराव की समुचित व्यवस्था की दरकार है। इससे बाजार का विकास होगा।

रतन कुमार

दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने की है जरूरत बाजार में अराजक तत्वों पर हों कार्रवाई।

बब्बू चौधरी

बाजार में कई सुविधाओं की जरूरत है। इसके नहीं रहने से दुकानदार व ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ददन

गर्मी के दिनों में जगह-जगह शीतल पेय संयंत्र लगाकर पानी उपलब्ध कराई जाए। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी।

विष्णु कुमार

सड़क किनारे बने जर्जर हो चुके नाले को विभाग द्वारा दुरुस्त कराया जाए। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करें।

रंजन कुमार

दुकान के आगे अवै रूप से ठेला लगाने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने की है जरूरत। वहीं अतिक्रमण पर अभियान चले

शिवम कुमार

नवहट्टा बाजार में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की जाए। जिससे स्थानीय व्यवसायी एवं राहगीरों को सुविधा मिले।

मो. रिंकू

बोले जिम्मेदार

बाजार में सड़क किनारे लगी दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अधिकारी से अभिलेख उपलब्ध कराने को पत्र लिखा गया है। अभी तक उपलब्ध नहीं कराने के कारण अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई में देरी हो रही है।

-मोनू कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नवहट्टा नगर पंचायत

नवहट्टा बाजार में अतिक्रमण हटाने सहित शौचालय निर्माण कार्य शुरू करने व सैरात बंदोबस्त करने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। सभी पारित प्रस्ताव का अनुपालन शीघ्र ही किया जाएगा। बाजार के सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

-हीरा देवी, मुख्य पार्षद, नवहट्टा नगर पंचायत

बोले सहरसा असर

प्रशांत रोड स्थित दुर्गा मंदिर पास से हटाई गई गंदगी

सहरसा, संवाद सूत्र। हिन्दुस्तान के बोले सहरसा अभियान के तहत खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशांत सिनेमा के पास दुर्गा मंदिर के बगल में जमा कूड़े को नगर निगम द्वारा साफ करवाया गया है। अब स्थानीय व्यवसाय एवं राहगीरों को आने-जाने में सुविधा हो रही है। मालूम हो कि प्रशांत सिनेमा के पास दुर्गा मंदिर के बगल में नगर निगम के विभिन्न जगहों का कचरा जमा कर दिया जाता था। इस कारण व्यवसायी सहित आने जाने वाले राहगीर एवं मंदिर में पूजा करने आने वाले लोगों को बदबू से परेशानी होती थी। स्थानीय व्यवसायी एवं राहगीरों ने यह समस्या बोले सहरसा अभियान के दौरान बताया था। इसके बाद 28 अप्रैल को हिन्दुस्तान के इस अभियान में व्यवसायियों अन्य लोगों की यह समस्या प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद नगर निगम मेयर बैनप्रिया ने मामले को संज्ञान में लेते निगम प्रशासन को सफाई करने का निर्देश दिया। उसके बाद सड़क से गंदगी को साफ करवाया एवं मंदिर के आसपास जो भी कूड़ा कचरा था हटाया गया। नगर निगम के कर्मियों को निर्देश दिया कि हमेशा इस आसपास के इलाकों में सफाई रखें। आमलोगों ने इसके लिए हिन्दुस्तान का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।