उच्च माध्यमिक विद्यालय बनपुरा में योजना के रुपये नहीं मिलने पर छात्रों का प्रदर्शन
लहलादपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय बनपुरा के छात्रों ने साइकिल, पोशाक और अन्य योजनाओं के पैसे नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने शिकायतों के बावजूद कोई समाधान न मिलने पर रोष जताया। छात्रों ने...

लहलादपुर,एक संवाददाता। प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बनपुरा में साईकिल, पोशाक व अन्य योजनाओं के रुपये नहीं मिलने पर छात्रों ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। स्कूल के हेडमास्टर शिकायत के बाद भी टाल मटोल करते हैं। जानकारी के मुताबिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बनपुरा का संचालन मिडिल स्कूल सिरिस्तापुर के भवन में किया जाता है। मिडिल स्कूल सिरिस्तापुर के हेडमास्टर ही उच्च माध्यमिक विद्यालय बनपुरा का संचालन करते हैं। छात्रों की मानें तो वे इस साल मैट्रिक की परीक्षा पास कर लिये हैं लेकिन योजना के रुपये आज तक नहीं मिले हैं।
सोमवार को छात्रों ने स्कूल के बाहर मेन गेट के पास रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जिस किसी भी स्तर से लापरवाही पर योजनाओं का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है उस पर कार्रवाई होनी चाहिये। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में चंदन कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार सिंह, कृष्णा कुमार शर्मा, सुशांत सिंह, तनिष्का कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पल्लवी कुमारी, तनु कुमारी, दिव्या कुमारी व अन्य कई शामिल रहे। छात्रों ने योजनाओं में धांधली को ले कर बीईओ को लिखित शिकायत दे कर न्याय की गुहार लगायी है। इस मामले में हेडमास्टर तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्रों की इंट्री की गयी है। अब किन कारणों से योजना के रुपये छात्रों को नहीं मिली है वे इसकी जांच करेंगे। मासिक धर्म स्वच्छता पर कार्यशाला में दी जानकारी छपरा, एक संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने किशोरियों के स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता व एचपीवी टीकाकरण पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला में छात्राओं को जागरूक किया। स्वस्थ जीवन शैली, स्वच्छता के प्रति जागरूकता और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव पर भी लोगों ने प्रकाश डाला। डॉ. किरण ओझा ने संवादात्मक शैली में छात्राओं को मासिक धर्म, स्वच्छता और एचपीवी वैक्सीनेशन के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी। शहर के एचआर इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य नीरज कुमार व दिवाकर पांडे ने किया। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. विकास कुमार सिंह ने किशोरियों के स्वास्थ्य सशक्तिकरण पर बल दिया। पीस पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।