इटावा में आईएमए के अध्यक्ष बने डा. डीके दुबे और सचिव डा. हिमांशु यादव
Etawah-auraiya News - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चुनाव में डा. डीके दुबे को अध्यक्ष, डा. हिमांशु यादव को सचिव और डा. रमाकांत रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया। नई कमेटी ने अवैध अस्पतालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। डा....

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए ) का चुनाव यूपीआईएमए के चुनाव अधिकारी डा. एसपीएस चौहान की देखरेख में कराया गया । अध्यक्ष सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. डीके दुबे को अध्यक्ष, रेडियोलॉजिस्ट डा. हिमांशु यादव को सचिव तथा डा. रमाकांत रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया। यूपीआईएमए के अध्यक्ष डा. पीके अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण कराई। वरिष्ठ चिकित्सक डा. पीके वर्मा. डा. शरद चंद्रा व डा. बीके गुप्ता की देखरेख में हुए चुनाव में डा. संजीव यादव, डा. संजय कुमार, डा. ममता सिंह को उपाध्यक्ष, डा. शोभित मेहरोत्रा, डा. रजनी रावत, डा. विद्यासागर ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा डा. बीएन मेहरोत्रा, डा. आरएस पाल, डा. आरएस सिंह, डा. अंकित पालीवाल, डा. शिव ओम वर्मा को ऑडिटर चुना गया।
आईएमए की नई कमेटी ने जिले में तेजी से बढ़ रहे अवैध और मानक विहीन अस्पतालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और सरकार से ऐसे अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. डीके दुबे ने कहा कि संगठन न केवल डॉक्टरों के हितों की रक्षा करता है बल्कि समाज में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करना भी संगठन का उद्देश्य है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिले में जो अवैध रूप से अस्पताल संचालित हो रहे हैं उन अस्पतालों में मरीजों की जान जोखिम में रहती है इससे ईमानदार डॉक्टरों की छवि धूमिल हो रही है ऐसे अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की जाएगी। कार्यक्रम में सैफई मेडिकल कॉलेज के कुलपति डा. पीके जैन, सीएमओ डा. बीके सिंह. डा. एमएम पालीवाल, आईएमए के तत्कालीन अध्यक्ष डा. एससी गुप्ता, डा. मनोहर सिंघल, डा. डीके सिंह, डा. संजीव यादव, डा. एके शर्मा, डा. केएस भदौरिया, डा. संजय बंसल, डा. डीके टंडन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।