SP Candidate Parvati Devi Wins By-Election in Khironi Secures Reserved Ward उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत,पार्टी का कब्जा बरकरार , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSP Candidate Parvati Devi Wins By-Election in Khironi Secures Reserved Ward

उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत,पार्टी का कब्जा बरकरार

Ayodhya News - नगर पंचायत खिरौनी में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड संख्या एक के उपचुनाव में सपा की पार्वती देवी ने भाजपा की विंदू रावत को 36 मतों से हराकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ सपा ने अपने कब्जे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत,पार्टी का कब्जा बरकरार

सोहावल,संवाददाता। नगर पंचायत खिरौनी में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड संख्या एक विसुहिया के सभासद पद के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। पार्टी ने इस वार्ड पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। यह सीट सपा सभासद के निधन से रिक्त हुई थी। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी को बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। उपचुनाव में सपा की पार्वती देवी ने भाजपा की विंदू रावत को 36 मतों से हराकर जीत हासिल की। सोमवार सुबह तहसील मुख्यालय पर आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद पहले राउंड में सपा प्रत्याशी ने 228 मत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी से 107 मतों से बढ़त बना ली।

इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 101,निर्दल लक्ष्मी को सात मत मिले, जबकि दो मत अवैध रहे। दूसरे राउंड की गिनती में सपा को 177,भाजपा को 248,निर्दल को तीन मत मिले। परिणाम की घोषणा के बाद तहसील पहुंच चेयरमैन प्रतिनिधि डा.राम सुमेर भारती ने नव निर्वाचित सभासद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और इसको पार्टी और मुखिया अखिलेश यादव की जीत बताया। हाजी फिरोज खान गब्बर ने संविधान और समाजवादी विचारधारा की जीत करार दिया। बधाई देने वालों में सपा ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद,विद्याभूषण पासी,सभासद एडवोकेट शफीक अहमद,फरीद अहमद,अबरार खान,शुभम यादव, संतराम रावत,अनुज वर्मा,नगर अध्यक्ष बल्लू दुबे, जितेन्द्र कुमार रावत,दीपेंद्र सिंह झनमन,आमिर खान आदि शामिल रहे। निर्वाचन अधिकारी अनुपम कुमार वर्मा ने बताया कि मतगणना में सपा प्रत्याशी पार्वती देवी को 405 तथा भाजपा की विंदू रावत को 369 मत मिले और सपा प्रत्याशी को 36 मतों से विजयी घोषित किया गया। -------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।