JP University Extends PG Admission Deadline to May 10 2025 Amid Controversy Over Caste Certificate Requirement जेपी विवि: अब 10 मई तक पीजी में नामांकन को ऑनलाइन आवेदन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJP University Extends PG Admission Deadline to May 10 2025 Amid Controversy Over Caste Certificate Requirement

जेपी विवि: अब 10 मई तक पीजी में नामांकन को ऑनलाइन आवेदन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 मई 2025 कर दिया है। छात्रों को जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य किया गया है, जिससे छात्रों में नाराजगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
जेपी विवि: अब 10 मई तक पीजी में नामांकन को ऑनलाइन आवेदन

छपरा , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को छात्रों के हित में एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। पहले यह तिथि 30 अप्रैल निर्धारित थी, जिसे कुलपति के निर्देशानुसार पहले 5 मई तक और अब विश्वविद्यालय के ताज़ा आदेशानुसार 10 मई 2025 तक विस्तारित कर दिया गया है।छात्रों को आवेदन करते समय स्नातक पार्ट थर्ड का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाणपत्र, हालिया फोटो एवं अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। साथ ही, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना अनिवार्य किया गया है। चयनित छात्रों को नामांकन से संबंधित सूचना मोबाइल और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।

चार हजार सीटों पर होना है नामांकन, 17 विषयों में लिए जा रहे आवेदन जेपीयू पीजी विभाग तथा छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न पीजी कॉलेजों में लगभग चार हजार रिक्त सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कटऑफ सूची जारी की जाएगी। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 के लिए 17 विषयों में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इनमें भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान शामिल हैं। छात्रों को आवेदन के समय जेपीयू पीजी विभाग के अलावा छपरा, सीवान और गोपालगंज स्थित नौ पीजी कॉलेजों में दाखिले के विकल्प चुनने का अवसर मिलेगा। सामान्य वर्ग के छात्रों से जाति प्रमाण पत्र मांगने को लेकर नाराजगी इस बार नामांकन प्रक्रिया में एक नया और विवादास्पद निर्णय सामने आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि आरक्षित वर्ग के साथ-साथ सामान्य वर्ग के छात्रों से भी यह दस्तावेज मांगा गया है। इस निर्णय को लेकर छात्रों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। अब तक केवल एससी, एसटी और ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों से ही जाति प्रमाण पत्र की मांग की जाती थी। छात्रों का कहना है कि बिना किसी स्पष्ट दिशा-निर्देश के ऐसा कदम उठाना प्रशासन की लापरवाही और अकुशलता को दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि सामान्य वर्ग के छात्रों से जाति प्रमाण पत्र मांगना न केवल अनावश्यक है बल्कि इससे आवेदन प्रक्रिया और जटिल हो गई है। -- जेपीयू में अब स्नातक खण्ड तीन के 7 तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खंड सत्र 2021-24 एवं 2022-24 के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र 7 मई तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व निर्धारित तिथि 26 अप्रैल थी, जिसे पहले 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था। छात्रों की सुविधा को देखते हुए अब इसे अंतिम रूप से 7 मई तक विस्तारित किया गया है।छात्रों को अपने संबंधित कॉलेज में परीक्षा शुल्क एवं 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करना होगा। साथ ही, सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा प्रपत्र, नामांकन सूची तथा पेन ड्राइव सहित सभी जरूरी दस्तावेज 7 मई तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अनिवार्य रूप से जमा कर दें।विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह तिथि कुलपति की स्वीकृति से अंतिम रूप से बढ़ाई गई है और इसके बाद कोई और विस्तार नहीं किया जाएगा। -- जेपी विवि: राजनीति विज्ञान के पैट सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 13 व 14 को छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।जय प्रकाश विश्वविद्यालय, के राजनीति विज्ञान विभाग ने पैट-2023 परीक्षा में उत्तीर्ण एवं छूट प्राप्त (एक्जेम्प्टेड) अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। विभागाध्यक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार, साक्षात्कार दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।पहले चरण में पैट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 13 मई 2025 को होगा, जिसमें क्रमांक 232100744 से 232100868 तक के कुल 28 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, दूसरे चरण में पैट से एक्जेम्प्टेड (छूट प्राप्त) अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 14 मई 2025 को लिया जाएगा, जिसमें क्रमांक 232100833 से 232111551 तक के 31 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। साक्षात्कार का आयोजन स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, जेपी विश्वविद्यालय में किया जाएगा। साक्षात्कार में इन दस्तावेज़ों को लाना है साथ सभी अभ्यर्थियों को तीन पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं से स्नातकोत्तर तक के सभी मूल प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र, यदि लागू हो तो नेट-जेआरएफ प्रमाण पत्र, आरक्षण, निवास एवं अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कोई दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा और इसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।