Airtel, Vi से 20 रुपये सस्ते में Jio दे रहा 112GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 महीने चालू रहेगी SIM Jio have cheapest 56 days validity plan get 112GB data and unlimited calling benefits less than 20 rupees than airtel VI, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio have cheapest 56 days validity plan get 112GB data and unlimited calling benefits less than 20 rupees than airtel VI

Airtel, Vi से 20 रुपये सस्ते में Jio दे रहा 112GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 महीने चालू रहेगी SIM

जियो, एयरटेल और वीआई से 20 रुपये कम में वो सभी बेनेफिट्स दे रहा है जो आपको एयरटेल और वोडाफोन के प्लान्स में मिलने वाले हैं। इन सभी प्लान्स में आपको 56 दिन के लिए रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
Airtel, Vi से 20 रुपये सस्ते में Jio दे रहा 112GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 महीने चालू रहेगी SIM

अगर आप भी ऐसे मोबाइल प्लान की तलाश में हैं जो लंबी वैधता के साथ रोजाना भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे तो आप Reliance Jio, Airtel, और Vodafone Idea (Vi) के इन प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं। इन तीनों प्लान में आपको फायदे तो सेम ही मिलेंगे। लेकिन जियो, एयरटेल और वीआई से 20 रुपये कम में वो सभी बेनेफिट्स दे रहा है जो आपको एयरटेल और वोडाफोन के प्लान्स में मिलने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं Jio, Airtel और Vodafone Idea के उन प्रीपेड प्लान्स के बारे में बजो 56 दिन की वैधता के साथ आते हैं और हर दिन 2GB डेटा देते हैं।

Jio का 629 रुपये वाल प्लान

Reliance Jio का 629 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो लंबी वैधता के साथ हर दिन भरपूर डेटा चाहते हैं। इस प्लान में आपको 56 दिनों के लिए रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी कुल 112GB डेटा। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। इस प्लान में JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps तक घट जाती है। इस प्लान की खास बात यह है कि अगर आपके पास 5G फोन है और आप Jio के 5G कवरेज वाले एरिया में हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा, जो इसे और आकर्षक बनाता है।

ये भी पढ़ें:Aadhaar में झूठी डिटेल देना पड़ेगा महंगा, होगी 3 साल की जेल, ₹1 लाख का जुर्माना

Airtel का 649 रुपये प्लान

Airtel का 649 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी 56 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें रोजाना 2GB डेटा यानी कुल 112GB डेटा मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा के साथ आता है। इसमें Airtel Thanks ऐप के माध्यम से Wynk Music, Free Hellotunes, और Apollo 24/7 जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं, हालांकि ये यूज़र के टाइप और इलाके पर निर्भर कर सकते हैं। डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है। Airtel भी देशभर में 5G सेवा दे रहा है, लेकिन इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा शामिल नहीं है।

Vodafone Idea का 649 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea का 649 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेटा-हैवी यूज़र्स के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसमें भी 56 दिनों की वैधता मिलती है और हर दिन 2GB डेटा यानी कुल 112GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के अलावा कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। Vi हर महीने 2GB डेटा बैकअप भी देता है, जिससे यूजर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा डेटा पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:OnePlus का धमाका! समर सेल में ₹7000 तक सस्ते हुए Tablets, तुरंत देखें बेस्ट डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।