सिनेमाहॉल का मजा अब घर में, 77 इंच तक के स्मार्ट टीवी लाया Haier; जानें कीमत
भारतीय मार्केट में होम अप्लायंसेज ब्रैंड Haier ने नए स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। नए Haier C90 और C95 QLED TV लाइनअप को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और इसमें 77 इंच तक स्क्रीन साइज वाले टीवी शामिल हैं।

होम अप्लायंसेज ब्रैंड Haier की ओर से भारतीय मार्केट में नया OLED TV लाइनअप पेश किया गया है और नई C90, C95 सीरीज को मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी ने बताया है कि नए टीवी लाइनअप को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें बड़ी स्क्रीन और हाई-एंड फीचर्स चाहिए। कंपनी के टीवी 77 इंच तक स्क्रीन साइज वाले हैं, जो घर में ही सिनेमाहॉल जैसा अनुभव देंगे।
नई Haier C90 सीरीज में 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर प्रीमियम C95 सीरीज में 55-इंच और 65-इंच साइज वाले मॉडल्स शामिल किए गए हैं। बात अगर कीमत की करें तो Haier C90 सीरीज की कीमत 129,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Haier C95 सीरीज की कीमत 156,990 रुपये से शुरू हो रही है।
दोनों लाइनअप के सभी मॉडल्स की भारतीय मार्केट में सेल शुरू हो गई है। ग्राहक नए टीवी मॉडल्स को कंपनी वेबसाइट के अलावा रीटेल आउटलेट्स और चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।
ऐसे हैं Haier C90 और C95 OLED सीरीज के फीचर्स
नए मॉडल्स में OLED पैनल्स और बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं इसके अलावा वॉल माउंट के अलावा इन्हें मेटल स्विवेल स्टैंड पर भी रखा जा सकता है। नए मॉडल्स प्रीमियम ऑफरिंग के चलते ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस देते हैं और इन्हें Dolby Vision IQ के अलावा HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इनमें MEMC (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेनसेशन) टेक का सपोर्ट मिल रहा है।
फास्ट वीडियोज के अलावा गेमिंग कंटेंट के दौरान भी यूजर्स को बेहतरीन क्लैरिटी मिलती है। सभी नए मॉडल्स Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इन्हें वॉइस कमांड देकर कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, HAICAST और built-in Chromecast दिया गया है। इनमें ब्लूटूथ साउंड कास्ट फीचर दिया गया है और ये 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।