एयरटेल के WiFi प्लान्स में सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड, OTT और चैनल भी फ्री, कीमत ₹499 से शुरू
एयरटेल के इन वाई-फाई प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इनमें अधिकतर प्लान 350 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल और 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप ऑफर करते हैं। ये प्लान फ्री वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन के साथ आते हैं।

हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डेटा ऑफर करने वाले वाई-फाई प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एयरटेल के वाई-फाई प्लान (Airtel Xstream Fiber) आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। एयरटेल के इन वाई-फाई प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। एयरटेल के इन वाई-फाई प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इनमें अधिकतर प्लान 350 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल और 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप ऑफर करते हैं। ये प्लान फ्री वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन के साथ आते हैं। तो आइए जानते है एयरटेल वाई-फाई के इन प्लान के बारे में।
499 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 40Mbps तक की स्पीड ऑफर रही है। प्लान में 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दिया दा रहा है। 6 या 12 महीने के लिए प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को कंरनी वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री रही है।
599 रुपये और 699 रुपये वाला प्लान
एयरटेल इन प्लान को देश के कुछ सेलेक्टेड एरिया में ऑफर कर रहा है। 599 रुपये वाले प्लान में 30Mbps तक की और 699 रुपये वाले प्लान में 40Mbps तक की स्पीड दी जा रही है। ये दोनों प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल के ऐक्सेस के साथ आते हैं। इनमें जी5 और जियो हॉटस्टार के साथ 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस दिया जा रहा है। अडवांस प्लान्स के साथ कंपनी वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री दे रही है।
799 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह वाई-फाई प्लान 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको फ्री टीवी चैनल या ओटीटी ऐप का ऐक्सेस नहीं मिलेगा। इस प्लान को 3, 6 या 12 महीने के सब्सक्राइब कराने पर आपको वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा।
899 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। कंपनी का यह प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको जी5, जियो हॉटस्टार और 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। अडवांस प्लान के साथ यूजर्स को वाई-फाई राउटर के साथ इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा।
999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दे रही है। यह प्लान नेटफ्लिक्स, ऐपल टीवी+, अमेजन प्राइम, जी5 और जियो हॉटस्टार समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में फ्री टीवी चैनल बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। इस प्लान को 3, 6 या 12 महीने के सब्सक्राइब कराने पर आपको वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा।
1199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह वाई-फाई प्लान 100Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स, ऐपल टीवी+, अमेजन प्राइम, जी5, जियो हॉटस्टार के साथ 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। अडवांस प्लान के यूजर्स को कंपनी वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री दे रही है।
1599 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दे रही है। यह प्लान भी नेटफ्लिक्स ऐपल टीवी+, अमेजन प्राइम, जी5, जियो हॉटस्टार और 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देता है। इस प्लान में 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है। अडवांस प्लान्स के साथ कंपनी फ्री वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन दे रही है।
3999 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह वाई-फाई प्लान 1Gbps की इंटरनेट स्पीड दे रहा है। इसमें भी आपको 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सस मिलेगा। साथ ही यह प्लान नेटफ्लिक्स, ऐपल टीवी+ अमेजन प्राइम, जी5 और जियो हॉटस्टार समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा। अडवांस प्लान्स के साथ कंपनी यूजर्स को राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।