iQOO का एक और नया फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, चार्जिंग 120W की iqoo neo 10 pro plus expected to launch this month key specifications revealed in a leak, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 10 pro plus expected to launch this month key specifications revealed in a leak

iQOO का एक और नया फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, चार्जिंग 120W की

आइकू नियो 10 प्रो+ इस महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
iQOO का एक और नया फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, चार्जिंग 120W की

आइकू अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके टीजर रिलीज हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यह फोन इसी महीने इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसी बीच इस सीरीज के एक नए फोन की चर्चा भी शुरू हो गई है। इस फोन का नाम iQOO Neo 10 Pro+ है। इसे कंपनी चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर के अनुसार यह फोन इसी महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। टिपस्टर ने इस अपकनमिंग फोन के फीचर्स को भी शेयर किया है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 2K रेजॉलूशन के साथ फ्लैट डिस्प्ले देने वाली है। एक पिछली लीक के अनुसार फोन 6.82 इंच के फ्लैट OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। नई लीक की मानें, तो फोन 7000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 1/1.56 इंच के सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी दे सकती है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अल्ट्रा-सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। यह फोन प्लास्टिक मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आएगा। गीकबेंच और 3C सर्टिफिकेशन पर पर मॉडल नंबर V2463A के एक डिवाइस को देखा गया है। माना जा रहा है कि यह आइकू नियो 10 प्रो+ ही है। बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच के अनुसार यह फोन 12जीही रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफर करने वाली है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें:बड़े काम के हैं वॉट्सऐप के ये सीक्रेट प्राइवेसी फीचर, बहुत कम लोगों को है पता

इंडिया लॉन्च से पहले टीज हुआ आइकू नियो 10

आइकू नियो 10 का टीजर अमेजन इंडिया पर लाइव हो गया है। टीजर में फोन के ऑरेंज कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। टीजर के अनुसार फोन ड्यूल चिप के साथ आ सकता है। माना जा रहा है कि ये स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 और Q1 इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स चिप हो सकता है। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo के रिब्रैंडेड वर्जन के तौर पर भारत में लॉन्च होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।