if pakistan want to competition with india send beautiful women to pubs pakistani journalist statement viral video भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो, पाकिस्तानी पत्रकार का बयान- VIDEO, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ if pakistan want to competition with india send beautiful women to pubs pakistani journalist statement viral video

भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो, पाकिस्तानी पत्रकार का बयान- VIDEO

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच पाक पत्रकार ने एक टीवी चैनल में शो के दौरान अजीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत से मुकाबला करना है कि खुदा के लिए सुंदर औरतों को पब्स भेजना चाहिए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो, पाकिस्तानी पत्रकार का बयान- VIDEO

भारत के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चे पर असफलता स्वीकारते हुए पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार नजम सेठी ने एक टीवी शो में ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मच गया है। सेठी ने कहा कि पाकिस्तान के राजनयिक भारत के मुकाबले कमजोर हैं और अगर भारत के असर को अमेरिका में रोकना है, तो पाकिस्तान को महिलाओं को पब भेजना चाहिए ताकि वो अपने "आकर्षण" से अमेरिकी थिंक टैंकों को प्रभावित करें।

पाकिस्तानी पत्रकार और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी ने Samaa TV पर कहा, “हमारे राजनयिक इतने सक्षम नहीं हैं कि भारत जैसे कूटनीतिक हमले का जवाब दे सकें। हमें NGO और विदेशी मामलों में अनुभवी लोगों, खासकर महिलाओं को सामने लाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “आपको वहां के कल्चर की समझ होनी चाहिए। पब में जाकर बातचीत करनी पड़ती है, थोड़ा ह्यूमर और आकर्षण भी चाहिए। यही असली कूटनीति है।”

ये भी पढ़ें:भारत के साथ तनाव कम करने में मदद कीजिए, रूस से गुहार लगा रहा पाक; मिला जवाब
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान समझेगा 'सफेद कपड़ा' पर खुल जाएगी उसकी हर पोल, भारत ने क्या बना लिया है

पाक पत्रकार के बयान से बवाल

इस बयान के बाद पाकिस्तान और दुनिया भर में उनकी आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ये महिलाओं का अपमान है और इससे पाकिस्तान की सोच भी साफ हो जाती है। कई महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस बयान को शर्मनाक बताया है।

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। दुनिया के कई देश भी भारत के साथ खड़े हैं। अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान की कूटनीति वाकई इतनी कमजोर हो चुकी है कि वो महिलाओं को "हथियार" मानकर इस्तेमाल करने की बात कर रहा है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।