jio airtel and vi plans with free netflix jiohotstar and amazon prime नेटफ्लिक्स, Jiohotstar और अमेजन प्राइम, एकसाथ तीनों FREE, इन प्लान्स पर ऑफर
Hindi Newsफोटोगैजेट्सनेटफ्लिक्स, Jiohotstar और अमेजन प्राइम, एकसाथ तीनों FREE, इन प्लान्स पर ऑफर

नेटफ्लिक्स, Jiohotstar और अमेजन प्राइम, एकसाथ तीनों FREE, इन प्लान्स पर ऑफर

कैसा हो अगर आपको Netflix, Jiohotstar और Amazon Prime तीनों ही सब्सक्रिप्शन एकसाथ मुफ्त में मिल जाए। बता दें कि ये तीनों सब्सक्रिप्शन आपको मुफ्त में मिल सकते हैं। बस आपको Jio, Airtel और Vi के खास प्लान्स को चुनना होगा। चलिए बताते हैं ये खास प्लान्स कौन से हैं...

Arpit SoniSun, 4 May 2025 06:50 PM
1/8

एयरटेल का इंफिनिटी फैमिली 1399 प्लान

एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 1399 रुपये प्रतिमाह है। इसमें 4 सिम मिलती हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 240GB मंथली डेटा और कुल 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में फ्री Netflix, Jiohotstar और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ ढेर सारे अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़कर आएगा।

2/8

एयरटेल का इंफिनिटी फैमिली 1749 प्लान

एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 1749 रुपये प्रतिमाह है। इसमें 5 सिम मिलती हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 320GB मंथली डेटा और कुल 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में फ्री Netflix, Jiohotstar और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ ढेर सारे अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़कर आएगा।

3/8

जियो का 749 रुपये फैमिली प्लान

इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 749 रुपये प्रतिमाह है। इसमें प्राइमरी सिम के साथ 3 फैमिली सिम तक मिलती हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 100GB मंथली डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। हर एडिशनल सिम पर प्रतिमाह 5GB डेटा मिलता है। प्लान में फ्री Netflix, Jiohotstar और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ ढेर सारे अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़कर आएगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं।

4/8

जियो का 1549 रुपये इंडिविजुअल प्लान

इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 1549 रुपये प्रतिमाह है। इसमें केवल एक सिम मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 300GB मंथली डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में फ्री Netflix, Jiohotstar और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ ढेर सारे अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़कर आएगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं।

5/8

Vi का 1201 रुपये का REDX प्लान

यह वीआई का पोस्टपेड प्लान है, जिसे REDX प्लान के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान की कीमत 1201 रुपये है। फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है लेकिन ध्यान रहे कि फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़कर आएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा और प्रति माह कुल 3000 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में Netflix, Jiohotstar और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन तो मिलता ही है, साथ में और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

6/8

फ्री नेटफ्लिक्स वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान

एयरटेल का 1798 रुपये का प्रीपेड प्लान फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आ रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 3GB डेटा और डेली 100/एसएमएस भी शामिल है। प्लान में फ्री Netflix के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

7/8

फ्री नेटफ्लिक्स वाले जियो प्रीपेड प्लान

जियो के पास दो प्रीपेड प्लान हैं, जिसनें नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान्स की कीमत 1799 रुपये और 1299 रुपये है। दोनों ही प्लान्स 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस के साथ आते हैं। अंतर बस इतना है कि 1799 रुपये के प्लान में डेली 3GB डेटा और 1299 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है।

8/8

फ्री नेटफ्लिक्स वाले Vi प्रीपेड प्लान

Vi के पास दो प्रीपेड प्लान हैं, जिसनें नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान्स की कीमत 1198 रुपये और 1599 रुपये है। 1198 रुपये का प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें डेली 2GB डेटा मिलता है। 1599 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें डेली 2.5GB डेटा मिलता है। इन दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।