gurugram crime dead body in suitcase rupees will be person who gives information about woman गुरुग्राम: सूटकेस में फेंकी लाश, महिला के बारे में बताने वाले को मिलेंगे 20 हजार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsgurugram crime dead body in suitcase rupees will be person who gives information about woman

गुरुग्राम: सूटकेस में फेंकी लाश, महिला के बारे में बताने वाले को मिलेंगे 20 हजार

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर सड़क के किनारे एक ट्रॉली बैग में महिला का लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का सिर कुचलकर उसकी हत्या किए जाने का शक है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSun, 4 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम: सूटकेस में फेंकी लाश, महिला के बारे में बताने वाले को मिलेंगे 20 हजार

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर स्थित शिव नादर स्कूल के पास सड़क पर एक ट्रॉली बैग में महिला का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं और चेहरे पर खून लगा है। उसने काले रंग की जींस और हरे रंग का टॉप पहना हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। महिला की उम्र 30-35 साल है। कपड़ों से वह किसी अच्छे घर की लग रही है।

बदबू आने पर राहगीर ने दी सूचना

सुशांत लोक थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क के किनारे एक ट्रॉली बैग पड़ा है, जिससे बदबू आ रही है। एक राहगीर अशोक कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी। अशोक ने बताया कि जब वह रास्ते से गुजर रहा था तो उसे रोड के किनारे पड़े ट्रॉली बैग से बदबू आई थी।

अच्छे से पैक कर रखा

इसके बाद जब उसने बैग को टटोला तो उसमें किसी इंसान के होने की आशंका हुई। उसने बैग को खोलकर देखा तो उसमें महिला की लाश थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर और बैग को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला की लाश थी। उसका सिर कुचलकर हत्या और ट्रॉली बैग में अच्छे से पैक कर रखा गया था।

हत्या कहीं और हुई, लाश यहां फेंकी

पुलिस ने बताया कि महिला के दाएं हाथ में नाम भी गुदा था जिसे हत्यारों ने मिटाने का प्रयास किया है। महिला के शरीर पर दो और टैटू थे। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि हत्या कहीं और की गई होगी और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग में रख कर यहां फेंका गया। हत्या हाल के दिनों में ही हुई है। गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही गुमशुदा लोगों के केस भी खंगाले जा रहे हैं। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुशांत लोक थाने में केस दर्ज की किया है।

रिपोर्ट- मोनी देवी