Premchand Aggarwal Honored at International Vaishya Conference for Outstanding Contributions उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्व मंत्री प्रेमचंद का सम्मान, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPremchand Aggarwal Honored at International Vaishya Conference for Outstanding Contributions

उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्व मंत्री प्रेमचंद का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना में वृद्धि और स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 4 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्व मंत्री प्रेमचंद का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मंत्री के रूप में सराहनीय कार्य करने को लेकर दिया गया। रविवार को देहरादून में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में ऋषिकेश विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को वित्त, शहरी विकास व आवास, संसदीय कार्य मंत्री के रूप में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अग्रवाल समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्त मंत्री के रूप में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की राशि को बढ़ाने, बिल लाओ, इनाम पाओ जैसी बहुमूल्य योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री के रूप में स्वच्छता रैंकिंग में छह स्थान प्राप्त करने, चारधाम यात्रा दौरान निकायों में तीन चरणों में स्वच्छता अभियान चलाने सहित अन्य कई जनहित के निर्णय लिए। मौके पर यूपी के मंत्री कपिल अग्रवाल, पूर्व मंत्री यूपी रविकांत गर्ग, दिनेश गुप्ता, विपिन राम अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, गोपाल दास खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल गोयल, प्रदेश सचिव दीपक सिंघल, अनिल गोयल, डॉ. अजय गुप्ता, सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल, लच्छू गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।