कोढ़ा गिरोह से लूट की रकम की गई बरामद
बेतिया के किला मोहल्ला में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने मनीष कुमार से दो लाख रुपये लूटे। पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी की और लूट की राशि बरामद की। हालांकि, बदमाश पुलिस के पहुंचने से...

बेतिया। शहर के किला मोहल्ला में बुधवार की दोपहर हुई लूट के मामले में पुलिस ने कटिहार से कोढ़ा गिरोह के ठिकाने से लूट की राशि बरामद कर ली है। हालांकि गिरोह के बदमाश पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते हीं फरार हो गये। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बुधवार को नगर के किला मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने झपटामारकर मनीष कुमार युवक से दो लाख रुपये लूट लिये थे। तत्काल वहां सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इस घटना को कोढ़ा गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान में गिरोह के को चिन्हित करते हुए टीम कटिहार जिला के लिए रवाना हुई।
जहां गिरोह के ठिकाने पर छापामारी की गई। पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर बदमाश ठिकानों से फरार हो गए। वहां से लूट के दो लाख रुपये बरामद कर लिये गये। एसडीपीओ ने बताया कि लूट की राशि को बरामद कर लिया गया है।लूटकांड में शामिल अपराधियों के संभावित ठिकाने पर अभी छापामारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।