लाखों की लागत से बने एपीएचसी झाड़बाड़ी में चार वर्षों से लटक रहा ताला
लाखों की लागत से बने झाड़बाड़ी में चार वर्षोंलाखों की लागत से बने झाड़बाड़ी में चार वर्षोंलाखों की लागत से बने झाड़बाड़ी में चार वर्षोंलाखों की लागत स

पोठिया, निज संवाददाता। वर्ष 2021 में झाड़बाड़ी में लाखों रुपये की लागत से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटक रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के चार बर्ष बाद भी लोग स्वास्थ्य सेवा से कोसों दूर हैं। दो वर्ष पूर्व तत्कालीन सीएस किशनगंज द्वारा झाड़बाड़ी एपीएससी में स्वास्थ्य कर्मी डिपुट कर नवनिर्मित एपीएससी को चालू करने की बात कही गई थी। लेकिन दी गई समय सीमा के पार होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ताला नही खुला है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने एपीएचसी परिसर में कई बार विरोध जता चुके हैं। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2021 को बुढनई पंचायत स्थित झाड़बाड़ी में चार वर्ष पूर्व एपीएससी स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर संवेदक द्वारा विधिवत विभाग को इसकी चाभी सौंप दी गई थी।
लेकिन विडम्बना ही कहा जाय कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार बर्ष गुजरजाने के बाद भी न तो स्वास्थ्य केंद्र पर कोई स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति कराई गई और न ही लोगों को इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा लाभ मिल पा रहा है। दरअसल वर्ष 2021 के दौरान जन जन तक स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या कराए जाने के उद्देश्य से बुढनई पंचायत के झाड़बाडी सहित अन्य कई पंचायतों में लाखों की लागत से एपीएससी का निर्माण कराया गया था। निर्माण कराया गया यह स्वास्थ्य भवन भव्य और आधुनिक भी है। लेकिन विडंबना ही कहा जाय कि पिछले चार वर्षों से लगातार एपीएचसी स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा है। लगातार चार वर्षो तक ताला बंद रहने के कारण अब भवन जर्जर होने लगा है। ग्रामीण बाहरी बरामदे में घास आदि रख रहे हैं। अस्पताल का संचालन नहीं होने से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। अस्पताल की खाली जमीन में लोग खेती कर रहे है। चार वर्षों में नहीं खुला अस्पताल का ताला: बूढ़नई पंचायत के लोग उस समय काफी खुश थे, जब झारबाड़ी गांव में देश आजाद के बाद वर्ष 2021 को अस्पताल का भवन निर्माण होकर खड़ा हो गया था। लेकिन कौन जानता था कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अस्पताल भवन पर लगा ताला खुलेगा ही नहीं और लोगों को स्वास्थ्य लाभ से महरूम होना पड़ेगा। स्वास्थ्य सेवा के नाम पर यहां अदना सा मरहम पट्टी तक नहीं होगी। जो स्थिति पंचायत के हजारों लोगों का स्वास्थ्य लाभ की समस्या लेकर लम्बे समय से चल रहे थे। और बीमार लोगों को प्रखंड के अस्पतालों,तथा पश्चिम बंगाल अस्पतालों का चक्कर काटना पर रहा था। वैसी ही स्थिति अस्पताल का भवन निर्माण होने के बाद भी जस की तस बनी रहेगी। अस्पताल भवन निर्माण होने के बाद से अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगा ताला को देख इलाके के लोगों के उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वर्ष 2022 के तत्कालीन सिविल सर्जन ने लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही अस्पतालप में लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिलने लगेगी, यह आश्वासन भी झूठा साबित हुआ। इस संबंध में पोठिया प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शाहिद रजा अंसारी ने कहा कि डॉक्टर व कर्मियों की तैनाती नहीं होने के कारण झाड़बाड़ी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग से पत्राचार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।