Driver Assaulted Over Milk Delivery Dispute in Tikaitnagar पिकअप चालक को पीटा वाहन में की तोड़फोड़, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDriver Assaulted Over Milk Delivery Dispute in Tikaitnagar

पिकअप चालक को पीटा वाहन में की तोड़फोड़

Barabanki News - टिकैतनगर में दूध लाने गए एक चालक पर दो लोगों ने लाठी डंडों से हमला किया और उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। चालक दुर्गेश यादव ने डेरी संचालक के लिए दूध लेने के दौरान विवाद का सामना किया। चौकी प्रभारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 4 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप चालक को पीटा वाहन में की तोड़फोड़

टिकैतनगर। पिकअप से दूध लाने के लिए गए चालक की दो लोगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। साथ ही गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। दुर्गेश यादव थाना टिकैतनगर क्षेत्र के रानीमऊ तराई में खुरभुर के यहां डेरी संचालक के यहां दूध लेने गया था। उसी समय गांव के ही निवासी गौरीशंकर व नरेंद्र ने लाठी दिखाकर गाड़ी रोक ली। पशु आहार की बोरी न लाने को लेकर विवाद करने लगे। चालक को लाठी डंडों से पिटाई कर दी और पिकअप का शीशा तोड़ दिया। चौकी प्रभारी बारिनबाग मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है।

तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।