इटावा में मालगाड़ी में आग लगने से रेल प्रशासन में हड़कंप
Etawah-auraiya News - दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर भरथना स्टेशन में शनिवार रात एक मालगाड़ी की बोगी में भीषण आग लग गई। आग लगने पर स्टेशन पर हड़कंप मच गया, लेकिन जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने...

दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेल प्रशासन में शनिवार की रात सवा 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया। भरथना स्टेशन की अप लूप लाइन प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी एक मालगाड़ी की बोगी में भीषण आग लग गई। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की खुली बोगी में अचानक लगी भीषण आग की लपटें देख रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आग पर काबू पाया गया। कानपुर से दिल्ली की ओर जाने के लिये एक मालगाड़ी भरथना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। दो घंटे से खड़ी ट्रेन की एक बोगी में शनिवार की रात 11.15 बजे अचानक से आग की लपटें उठने लगीं।
आसपास मौजूद यात्रियो ंने शोर मचाया तो जीआरपी व आरपीएफ के जवान दौड़कर पहुंचे। मालाग़ाड़ी की जिस बोगी में आग लगी थी उसमें कोई सामान नहीं था केवल घास फूस आदि था। इससे आग तेजी से फैल गयी और लपटें तेज होती चलीं। जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने अन्य रेल कर्मियों की मदद से मिटटी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। आधा घंटे की मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाने के बाद जांच की गयी तो खास नुकसान नहीं मिला। इससे रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि किसी यात्री ने जलती हुयी बीड़ी या सिगरेट बोगी पर फेंक दी होगी इसी के चलते घास फूस ने आग पकड़ ली। मालगाड़ी की बोगी में आग लगने की घटना के संबन्ध में स्थानीय रेल अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।