New Yuktdhara App Enhances MGNREGA Monitoring in Amethi अमेठी-बिना रास्ता पूछे सीधे कार्यस्थल पर पहुंच सकेंगे अधिकारी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsNew Yuktdhara App Enhances MGNREGA Monitoring in Amethi

अमेठी-बिना रास्ता पूछे सीधे कार्यस्थल पर पहुंच सकेंगे अधिकारी

Gauriganj News - अमेठी में मनरेगा योजना के तहत कामों की निगरानी के लिए 'युक्तधारा एप' लांच किया गया है। यह एप अधिकारियों को विकास स्थलों पर सीधे पहुंचने में मदद करेगा, जिससे गुमराह करने की शिकायतें कम होंगी। पहले चरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 5 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-बिना रास्ता पूछे सीधे कार्यस्थल पर पहुंच सकेंगे अधिकारी

अमेठी। मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कामों में 'युक्तधारा एप' अब अधिकारियों का मददगार बनेगा। किसी से रास्ता पूछे बिना अधिकारी ग्राम पंचायत में कराए गए विकास स्थल पर सीधे पहुंच सकेंगे। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के प्रत्येक ब्लाक से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन किया जा रहा है। जिससे जल्द ही योजना को धरातल पर उतारा जा सके। ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन करने में जनप्रतिनिधि अब अधिकारियों को गुमराह नहीं कर सकेंगे। ऐसी शिकायतें मिलती थीं कि काम कहीं कराया जाता था और सत्यापन किसी दूसरे स्थल का करा दिया जाता था।

इन शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने मनरेगा में एक नया युक्तधारा एप लागू किया है। जिसके तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों की वर्क आईडी इसी एप से जनरेट की जाएगी। जिसे जिओ ग्राफिक्स सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत कार्य स्थल का चयन भी किया जाएगा। किस स्थल पर मनरेगा का कार्य कराया गया है उसी आईडी के जरिए उस स्थल तक पहुंचा जा सकता है। अब किसी से कार्यस्थल पूछने की जरूरत भी नहीं होगी। यह एप गूगल मैप से भी जोड़ा जाएगा। इस संबंध में एपीओ मनरेगा मोइन अहमद ने बताया कि जिओ टैग व एनएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) कार्य कर रहा है। ये हैं चयनित गांव इस एप के तहत पहले चरण में सिंहपुर ब्लाक के रामपुर पवारा, तिलोई के कोटवा, बहादुरपुर के पीढ़ी, शुकुल बाजार के मवैया रहमतगढ़, जगदीशपुर के पिछूती, मुसाफिरखाना के गुन्नौर, जामो के ऐंधी, शाहगढ़ के गरथोलिया, गौरीगंज के गुवावां, अमेठी के जंगल रामनगर, भेटुआ के बैसरा, संग्रामपुर के भौसिंहपुर व भादर ब्लाक के भवई ग्राम पंचायत का चयन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।