नीट (यूजी)- फिजिक्स के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया
Varanasi News - वाराणसी में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2025 (नीट-यूजी) 48 केंद्रों पर आयोजित की गई। अभ्यर्थियों ने फिजिक्स के प्रश्नों को कठिन बताया, जबकि केमेस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न आसान थे। परीक्षा के...

वाराणसी, हिटी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2025 (नीट-यूजी) रविवार को शहर के 48 केंद्रों पर हुई। केंद्रों से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न कठिन होने से उस पर ज्यादा समय देना पड़ा। माइनस मार्किंग होने से जिन प्रश्नों के उत्तर पर हम कनफर्म थे सिर्फ उन्हीं को हल किया। केमेस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न कुछ आसान थे। इससे पहले प्रोटोकॉल और प्रवेश से लेकर परीक्षा हाल के बाहर सख्ती से अभ्यर्थियों के पसीने निकल गए। केंद्र पर प्रवेश के दौरान जांच को लेकर अभ्यर्थियों से किचकिच भी हुई। कड़ा, कलावा और ज्वेलरी को लेकर परीक्षार्थियों को सख्ती का सामना करना पड़ा।
हालांकि अभ्यर्थियों की एक न चली और उन्हें सभी सामान केंद्र के बाहर रखने पड़े। परीक्षा कराने वाली संस्था एनटीए ने इस बार निजी कॉलेजों से किनारा कर किया था। परीक्षा का कोआर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय को बनाया गया है। वहीं बीएचयू या उसके सम्बद्ध, राजकीय और अनुदानित कॉलेजों में केंद्र बनाए गए थे। यहां 24704 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 546 अनुपस्थित रहे। शुचितापूर्वक परीक्षा कराने के लिए पर्यवेक्षक, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्टेट की भी तैनाती की गई थी। इसके अलावा एसटीएफ और एलआईयू की भी नजर रही। 720 अंकों की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।