Weather Update Cloud Cover Brings Relief from Heat in Muzaffarpur मौसम : आज छाएंगे बादल, ठनका का अलर्ट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWeather Update Cloud Cover Brings Relief from Heat in Muzaffarpur

मौसम : आज छाएंगे बादल, ठनका का अलर्ट

मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह सूरज की तीखी किरणों के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन बाद में बादलों ने गर्मी से राहत दिलाई। पिछले 24 घंटे में तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन रात का तापमान एक डिग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
मौसम : आज छाएंगे बादल, ठनका का अलर्ट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला में रविवार की सुबह सूरज की तीखी किरणों के साथ शुरू हुई, लेकिन दोपहर होते-होते बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। इससे दिन की जलन वाली गर्मी से शाम होने के साथ छुटकारा मिल गया। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन के तापमान में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। हालांकि, रात के तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ जगहों पर ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है। केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि इस दौरान जिले का मौसम पूरे दिन शुष्क और सामान्य बना रहेगा।

इस बीच जिले में बारिश होने के कम आसार हैं। बताया कि मंगलवार से एक बार फिर तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। रविवार को दिन का तापमान 35 डिग्री पर बना रहा। वहीं, रात का तापमान एक डिग्री की वृद्धि के साथ 23 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि यह अब भी सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा। हवा में नमी की मात्रा सुबह में 85 प्रतिशत तो दिन में 60 प्रतिशत रही। यह सामान्य स्तर से अधिक रहा। इस दौरान 6 किमी की गति से पुरवा हवा चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।