Chandan Paswan Notorious Criminal with 50 000 Reward Arrested by Jamui Police इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तार, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsChandan Paswan Notorious Criminal with 50 000 Reward Arrested by Jamui Police

इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तार

इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तार इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तारइनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 5 May 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तार

जमुई। कार्यालय संवाददाता शनिवार की संख्या मलयपुर थाना कांड संख्या-57/24, में फरार 50000/-के इनामी अपराधी चंदन पासवान, पे० कृष्णा पासवान, सा० वेलसर, थाना नूरसराय, जिला-नालंदा को जमुई-लखीसराय सीमा से गिरफ्तार किया गया है। जमुई पुलिस को सूचना मिली थी जमुई लखीसराय सीमा क्षेत्र के आसपास वह आया हुआ है। इसी के आलोक में एसपी मदन आनंद ने एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने उक्त इलाके की घेराबंदी करते हुए इनामी चंदन पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। एसपी ने बताया कि अपराधी चंदन पासवान, पे.कृष्णा पासवान सा.वेलसर, थाना नूरसराय का रहने वाला है। गिरफ्तारअपराधी एक संगठित गिरोहका सदस्य है जो रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के पास यात्री को गाड़ी पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके संपत्ति को छीनकर उसे छोड़ देते थे।

इनके विरुद्ध बिहार एवं झारखंडके कई जिलो में लूट एवं छिनतई के कांड दर्ज है। अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा चंदन पासवान के खिलाफ जमुई, नालंदा और झारखंड के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं। जमुई जिले के मलयपुर, सिकंदरा, सोनो और जमुई थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं। इन मामलों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और संगठित आपराधिक गतिविधियों की गंभीर धाराएं शामिल हैं। झारखंड के भी कुछ जिलों में उसके खिलाफ लूट और छिनतई के मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक एमके आनंद ने बताया कि चंदन पासवान की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। फिलहाल पुलिस चंदन पासवान से पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।