डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज शहर में
मुजफ्फरपुर में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को समाजसेवी सुरेश अचल के 32वें पुण्यतिथि समारोह समेत आधा दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका कार्यक्रम तिलक मैदान रोड से शुरू होगा, जिसमें सड़क और...

मुजफ्फरपुर, वसं। सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को शहर आएंगे। वे समाजसेवी सुरेश अचल के पुण्यतिथि समारोह के अलावा आधा दर्जन अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने रविवार को दी। मालाकार ने बताया कि डिप्टी सीएम सबसे पहले सुबह में तिलक मैदान रोड स्थित समाजसेवी सुरेश अचल के 32वें पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वाल्मीकि कालोनी बैरिया में सड़क, जीरोमाइल में एक निजी होटल का उद्घाटन करेंगे। वहीं, दोपहर में रामदयालु स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वापसी के क्रम में सकरी सरैया में कैफे का शुभारंभ करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।