कारोबारी के निधन से शोकाकुल हो दी सांत्वना
कारोबारी के निधन से शोकाकुल हो दी सांत्वना कारोबारी के निधन से शोकाकुल हो दी सांत्वना कारोबारी के निधन से शोकाकुल हो दी सांत्वना

झाझा, नगर संवाददाता झाझा मुख्य बाजार के एक कपड़ा कारोबारी के असामाजिक निधन से झाझा के तमाम व्यवसाय में दुख का माहौल है। कपड़ा रेडीमेड, व्यापारी संघ खुदरा विक्रेता संघ दोनों संघों के सदस्य रहे राजकुमार बर्णवाल के निधन पर शोकाकुल हो वृद्ध आश्रम झाझा के जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना खुदरा विक्रेता संघ के दयाशंकर बरनवाल सोनू रमाकांत बरनवाल, बबलू केसरी, कपड़ा रेडीमेड व्यापारी संघ के कृष्ण गुप्ता, सुनील केसरी, पवन केसरी, विनोद बरनवाल, रमेश बरनवाल, रविंद्र बरनवाल ने आश्रित परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें एक कुशल कारोबारी एवं व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति करार देते हुए कहा कि उनके निधन से झाझा ने एक बेहद नेक इंसान खो दिया है।
इसकी भरपाई आने वाले समय में संभव शायद नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।