Cultural Heritage Preservation Event Held in Bhagalpur Kanik Smriti Samagam Recognizes Literary Contributions कणिक स्मृति समागम में 33 विभूतियों को किया गया सम्मानित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCultural Heritage Preservation Event Held in Bhagalpur Kanik Smriti Samagam Recognizes Literary Contributions

कणिक स्मृति समागम में 33 विभूतियों को किया गया सम्मानित

भागलपुर में अंग जनगण, अंग मदद फाउंडेशन और अंगिका सभा फाउंडेशन द्वारा कणिक स्मृति समागम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने पर चर्चा की गई। 33 लोगों को कणिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
कणिक स्मृति समागम में 33 विभूतियों को किया गया सम्मानित

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंग जनगण, अंग मदद फाउंडेशन और अंगिका सभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित कणिक स्मृति समागम में जिले की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने पर कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रतन कुमार मंडल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति डॉ. उग्र मोहन झा, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार एवं वरिष्ठ कवि चंद्रकांत राय उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉ. सुधीर मंडल ने दिया। जिन्होंने अंगिका के लिए संगठित आंदोलन की आवश्यकता बताई। वही, विश्वविद्यालय के अंगिका विभाग की डॉ. शोभा तिवारी ने कणिक जी के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने कार्यक्रम का संचालन किया। समागम में लोकगायिका अंगिका राय ने अंग प्रदेश के महत्व को दर्शाते हुए गीत प्रस्तुत किए। साथ ही कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का संचालन राजकुमार एवं अध्यक्षता चंद्रकांत राय ने की। संयोजन में वंदना झा और त्रिलोकीनाथ दिवाकर की भूमिका रही। इस समागम में अंगिका साहित्य, भाषा, संगीत, समाज सेवा, महिला सशक्तीकरण और पत्रकारिता में योगदान देने वाले 33 लोगों को कणिक स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कणिक लाल चौधरी जैसे विभूतियों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु एक समग्र ग्रंथ का प्रकाशन आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।