पेट के लिए लड़ाई लड़ रहे समाज के लोग : जनक
तारडीह में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के बनाए कानून का उद्देश्य आज भी अधूरा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ा...

तारडीह। सूबे के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भामराव आंबेडकर ने जिस समाज के लिए कानून बनाया था उस समाज के कई लोग आज भी पेट के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ये बातें उन्होंने रविवार को महथौर पंचायत में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि गीता, रामायण और कुरान जैसे धार्मिक ग्रंथ जिस प्रकार हमें धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं ठीक उसी तरह देश को चलाने के लिए बाबा साहेब ने संविधान की रचना की। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बाबा साहेब के विचारों को आगे ले जा रही है।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आंबेडकर जयंती पखवाड़ा पर बीजेपी की तरफ से पुतई बड़ा चौक पर किया गया था। दरभंगा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को और उनकी विचारधारा को नरेंद्र मोदी सरकार ने सही सम्मान दिया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पप्पू सिंह ने कहा कि बाबा साहेब समाज के सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद व्यक्ति को देश के शीर्ष स्थान पर पहुंचाना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजन का नतीजा है कि दलित समाज से आने वाले रामनाथ कोविंद व आदिवासी समाज की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मूं बनीं। मंच संचालन अध्यक्ष विनय कुमार पासवान व अध्यक्षता माधव झा आजाद ने की। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी, धनपति ठाकुर, सुजीत चौधरी, महथौर के मुखिया प्रतिनिधि रामकरण दास, राम दत्त पासवान, अश्विनी सारंगी, रामअजीत दास, रामभजन पासवान, पवन शांडिल्य, शंभु पासवान, राम प्रसाद पोद्दार, ब्रजेश झा, पुरुषोत्तम झा, मुनेंद्र यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।