Trainee Health Workers to Receive Management Training at Lakhisarai Hospital प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी इलाज के साथ प्रबंधन का भी सीखेंगे गुड, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTrainee Health Workers to Receive Management Training at Lakhisarai Hospital

प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी इलाज के साथ प्रबंधन का भी सीखेंगे गुड

सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाली प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी इलाज के साथ प्रबंधन का भी सीखेंगे गुड

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 5 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी इलाज के साथ प्रबंधन का भी सीखेंगे गुड

प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी इलाज के साथ प्रबंधन का भी सीखेंगे गुड लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के नया बाजार सदर पीएचसी स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, तेतरहट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव स्थित जीएनएम ट्रेनिंग एवं पैरामेडिकल स्कूल से नियमित रूप से सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाले प्रशिक्षु महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मी के लिए काफी राहत भरी खबर है। इन स्वास्थ्य संस्थान में आवासीय छात्र-छात्रा के रूप में थ्योरी की पढ़ाई के साथ सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल के लिए आने वाले सभी प्रशिक्षु छात्र को अब इलाज के साथ अस्पताल प्रबंधन का भी प्रशिक्षण भी मिलेगा। इन छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए स्वत संज्ञान लेते हुए डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं सदर अस्पताल प्रबंधन ने इन्हें अस्पताल प्रबंधन का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।

जिसके लिए सदर अस्पताल के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ राज्य के अन्य जिलों के विशेषज्ञ व राज्य स्वास्थ्य समिति से भी सहयोग लिया जाएगा। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में एएनएम, जीएनएम एवं पैरामेडिकल से नियमित रूप से महिला पुरुष 200 से अधिक प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षण के लिए आ रहे हैं। जिनसे फिलहाल विभिन्न वार्ड में मरीज का इलाज के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के साथ सहयोग लेने के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। स्कूल में थ्योरी एवं अस्पताल में इन छात्र को मरीज का इलाज से संबंधित ज्ञान तो प्राप्त हो जाता है। मगर प्रबंधन की जानकारी के अभाव में आने वाले दिन में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन सब पर गंभीरता पूर्वक चिंतन मंथन के बाद संयुक्त रूप से इन्हें प्रबंधन की जानकारी के साथ पूर्व की तरह निर्धारित एक वार्ड के बजाय अब अस्पताल के सभी वार्ड में इलाज की जानकारी के साथ संबंधित वार्ड प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति से निर्देश के बाद उन्होंने सदर अस्पताल के सभी वार्ड इंचार्ज एवं प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी से इस विषय पर बात किया। वार्ड इंचार्ज सहित सभी प्रशिक्षु छात्रों ने सहमति भी दिया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग वार्ड में प्रशिक्षण के अलावे सप्ताह में एक दिन सभी प्रशिक्षु का सामूहिक रूप से किसी एक महत्वपूर्ण विषय पर विशेषज्ञ के सहयोग से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसका सीधा लाभ छात्र को पास आउट के बाद अन्य संस्थान में नौकरी में जबकि वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन को मरीज के इलाज में सहयोग के रूप में मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।