Anti-Encroachment Drive in Badhiya Led by Officials अतिक्रमण विरोधी अभियान में जुर्माना वसूली के साथ सख्ती शुरू, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAnti-Encroachment Drive in Badhiya Led by Officials

अतिक्रमण विरोधी अभियान में जुर्माना वसूली के साथ सख्ती शुरू

अतिक्रमण विरोधी अभियान में जुर्माना वसूली के साथ सख्ती शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 5 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण विरोधी अभियान में जुर्माना वसूली के साथ सख्ती शुरू

बड़हिया,एक संवाददाता नगर स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में शनिवार की शाम अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी राकेश आनंद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य और थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को नगर परिषद, अंचल एवं थाना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाना है। इसी क्रम में बीते दो शनिवार को दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं को चेतावनी दी गई थी कि वे अपने दुकानों के आगे किसी भी प्रकार का सामान न फैलाएं। ताकि ग्राहकों और आम राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

तीसरे शनिवार को चेतावनी के साथ अब जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। नगर परिषद द्वारा तीन दुकानदारों से 500-500 रुपये तथा चार ई-रिक्शा चालकों से 200-200 रुपये के चालान काटकर कुल 2300 रुपये की राशि वसूल की गई। इओ रवि कुमार आर्य ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी के विरोध में नहीं, बल्कि बाजार में सुगम यातायात और नागरिक सुविधा के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों और विक्रेताओं के साथ-साथ मकानों के सामने अनधिकृत रूप से बनाए गए छज्जे, सीढ़ी आदि पर भी कार्रवाई की जाएगी। सीओ राकेश आनंद ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी और आगे जुर्माने की राशि में भी बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण चौक जैसे अति व्यस्त क्षेत्रों में मानव बल की तैनाती की गई है। जो ई-रिक्शा एवं छोटी गाड़ियों की अनावश्यक पार्किंग पर रोक लगाने का कार्य कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल शनिवार का औपचारिक अभियान नहीं है, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी दिन अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी राकेश रौशन, एसआई श्रीवास्तव, नगरकर्मी मृत्युंजय कुमार मुन्ना, रणधीर कुमार, शंकर सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।