Thugs Assault Cloth Merchant in Belhar Market Steal Cash दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसाई मारपीट, रुपया निकाला , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsThugs Assault Cloth Merchant in Belhar Market Steal Cash

दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसाई मारपीट, रुपया निकाला

Santkabir-nagar News - बेलहर थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार में एक कपड़ा व्यवसायी पर दबंगों ने हमला किया और काउंटर से पैसे चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिससे अपराधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 5 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसाई मारपीट, रुपया निकाला

बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार में एक कपड़ा व्यवसाई के दुकान में घुसकर दबंगों ने मारपीट कर तथा काउंटर से पैसा निकाल लिया। उक्त मामले में पीड़ित ने बेलहर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में अविनाश पासवान पुत्र रमेशचंद्र निवासी नंदौर ने लिखा है कि बेलहर बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। रविवार को दो महिलाएं पहुंची और दो साड़ी खरीदकर लेकर चली गईं। थोड़ी देर बाद पांच लोग साड़ी लेकर दुकान पर पहुंच गए तथा पैसा मांगने लगे जिस पर साड़ी के बदले कपड़ा देने की बात कही गई।

पैसा वापस नहीं किया जाता है, कहने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसके अलावा काउंटर में रखा बीस बाइस हजार रुपये निकाल लिए। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ बढ़ती देख सभी लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। उक्त मामले की शिकायत बेलहर थाने पर कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।