परीक्षा के दौरान 83 कॉलेजों में ऑफलाइन मिले सीसीटीवी कैमरे, डीडीयू ने दी चेतावनी
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में चल रही वार्षिक

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में चल रही वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान कई कॉलेजों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीडीयू प्रशासन की ऑनलाइन निगरानी में 83 कॉलेजों पर सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन मिले हैं। यह मामला सामने आने के बाद डीडीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों को चेतावनी जारी की है। डीडीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन मिलने का यह मामला तीन मई का है। डीडीयू के कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल के संयोजक ने यह चूक पाए जाने के बाद इनकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की है। उन्होंने सम्बंधित परीक्षा केंद्रों की सूची भी विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी है।
ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक जिन केंद्रों के सीसी कैमरे ऑफलाइन मिले हैं, उनमें सर्वाधिक 31 कॉलेज देवरिया के हैं। गोरखपुर के 28 और कुशीनगर के 24 कॉलेज शामिल हैं। कई प्रतिष्ठित कॉलेज हैं इस सूची में परीक्षा के दौरान 3 मई को जिन केंद्रों पर सीसी कैमरे ऑफलाइन मिले हैं, उनमें कई कॉलेज बेहद प्रतिष्ठित हैं। गोरखुपर शहर से लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक के कॉलेजों में कैमरे ऑफलाइन मिले हैं। इनमें तीनों जिलों में शासन द्वारा वित्तपोषित महाविद्यालय भी शामिल हैं। अब कैमरे बंद मिलने पर होगी कार्रवाई कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कैमरे ऑफलाइन मिलने पर नाराजगी जताते हुए भविष्य में ऐसा मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह ने सम्बंधित कॉलेजों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सभी परीक्षा केंद्र अपने सीसीटीवी कैमरे को लाइव रखेंगे। सीसीटीवी के लाइव रहते हुए ही परीक्षाएं संपादित कराएं। यदि किसी परीक्षा केंद्र का कैमरा बंद मिलता है या बिना कैमरे के परीक्षा संपादित कराई जाती है तो सम्बंधित कॉलेजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।