इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, सड़क जाम
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के सलेमपुर रोड स्थित सावित्री नर्सिंग होम में इलाज
देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के सलेमपुर रोड स्थित सावित्री नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की सोमवार की सुबह मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और सलेमपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। कोतवाल दिलीप सिंह के कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने और आवागमन बहाल हो सका। खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम अघौला निवासी अशोक यादव (55) की तबीयत खराब होने पर दो मई को परिजनों ने सलेमपुर रोड स्थित सावित्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने लगी थी।
परिजनों का आरोप है कि स्थिति सामान्य होने के बाद रविवार को हम लोग उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कहे तो एक चिकित्सक ने दूसरे दिन उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कही। पूरी तरह से उनकी स्थिति अब सामान्य थी। लेकिन चिकित्सक की लापरवाही के चलते उनकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। कर्मचारी द्वारा मौत की सूचना देते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने के साथ ही मुख्य मार्ग जाम कर दिया। इसके चलते कचहरी चौराहे से लेकर सोनूघाट तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अशोक यादव को दिल का दौरा पड़ा था। इसलिए उन्हें भर्ती कराया गया था। उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है। उन्हें दोबारा दौरा पड़ने से मौत की संभावना है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।