Lakhimpur s Atal Sabhagar Inaugurated by DM Durga Shakti Nagpal कलक्ट्रेट में बना अटल सभागार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur s Atal Sabhagar Inaugurated by DM Durga Shakti Nagpal

कलक्ट्रेट में बना अटल सभागार

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में कलक्ट्रेट परिसर के पुराने सभागार का नवीनीकरण कार्य पूरा हो गया है। इसे अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 'अटल सभागार' नाम दिया गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि यह सभागार प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 5 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
कलक्ट्रेट में बना अटल सभागार

लखीमपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर के पुराने सभागार का नवीनीकरण कार्य पूरा हो गया है। सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशासनिक अफसरों और कलक्ट्रेट कर्मियों के साथ नवपरिवर्तित सभागार में प्रवेश किया और इसे अटल सभागार के नाम से जनता को समर्पित किया। यह नामकरण भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में किया गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि अटल सभागार केवल एक भवन नहीं, बल्कि जनपद प्रशासन की कार्यसंस्कृति और विचारशीलता का प्रतीक बनेगा। यह स्थान नीतियों के निर्माण, योजनाओं की समीक्षा और जनता से जुड़ी संवेदनशील चर्चाओं का केंद्र बनेगा। एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि कलेक्ट्रेट परिसर को अटल सभागार के रूप में एक नई पहचान मिली है।

यह केवल एक संरचना नहीं, बल्कि प्रशासनिक मूल्यों और जनसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सजीव प्रतीक है। सभागार को अत्याधुनिक साउंड सिस्टम, आकर्षक साज-सज्जा, वातानुकूलन और सुविधाजनक बैठक व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है, जिससे यह प्रशासनिक बैठकों, प्रशिक्षणों और गोष्ठियों के लिए आदर्श मंच बन गया है। इसके साथ ही सभागार को जनपद की पहचान से भी जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम में एडीएम (न्यायिक) अनिल रस्तोगी, एसडीएम अमिता यादव, एसओसी संजय आनंद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलक्ट्रेट शिव प्रकाश सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी मो. सलीम, सुधीर सोनी, विवेक सक्सेना, सुरेश कुमार, सुरेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।