सूबे की सभी एसएनसीयू में लगेंगी पोर्टेबल एक्सरे मशीन
मुजफ्फरपुर में सभी एसएनसीयू में पोर्टेबल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन पीपीपी मोड में स्थापित की जाएगी। सदर अस्पताल में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा, नवजातों की 24x7 पैथोलॉजी जांच की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर सहित सूबे की सभी एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में पोर्टेबल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला किया है। यह एक्सरे मशीन पीपीपी मोड में लगायी जाएगी। जांच का जिम्मा निजी एजेंसी को दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में पोर्टेबल एक्सरे मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि मशीन आ गई है। इसे लगाने की प्रकिया चल रही है। एक्सरे रूम के लिए सभी एसएनसीयू में डार्क रूम बनाया जाएगा। पोर्टेबल एक्सरे मशीन अब तक मेडिकल कॉलेज में ही लगी थी। पहली बार सदर अस्पतालों और पीएचसी में यह मशीन लगाई जा रही है।
अधीक्षक ने बताया कि पोर्टेबल एक्सरे मशीन के अलावा एसएनसीयू में नवजातों की 24x7 पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए यहां तकनीशियन की तैनाती की जा रही है। एसएनसीयू के लिए बनाए जाएंगे नोडल अफसर एसएनसीयू में नवजात रेफर हो रहे हैं या नहीं, उनका सही तरीके से इलाज हो रहा है या नहीं, इसके लिए सभी जिलों में एसएनसीयू के लिए नोडल अफसर बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्देश सभी जिलों के सीएस को दिया है। इसके अलावा सीएस को समय-समय पर एसएनसीयू के निरीक्षण और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षण के दौरान मिली खामियां तुरंत ठीक की जाएगी। एसओपी का पालन करने का दिया निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को वर्ष 2024 में एसएनसीयू के लिए जारी एसओपी का पालन करने को कहा है। विभाग का कहना है कि कई जिलों में ऐसा नहीं हो रहा है। एसएनसीयू के लिए जारी एसओपी के अनुसार किस तरह के बच्चे को वहां भर्ती करना है, इसके बारे में बताया गया था। नवजातों के रेफर नहीं होने पर जताई चिंता स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एसएनसीयू में बच्चे रेफर नहीं किए जा रहे हैं, जिससे बीमार बच्चों को एसएनसीयू का इलाज नहीं मिल पा रहा है। विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को एसएनसीयू में भर्ती नवजातों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। विभाग का कहना है कि एसएनसीयू में भर्ती नवजातों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। विभाग ने पिछले दिनों एसएनसीयू की समीक्षा की थी, जिसमें सभी जिलों की एसएनसीयू में कई खामियां सामने आईं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।