Farmers Protest in Haldwani Demanding Drinking Water and Development Schemes विकास योजनाओं पर लगी रोक हटाने के लिए किसानों ने दिया धरना, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFarmers Protest in Haldwani Demanding Drinking Water and Development Schemes

विकास योजनाओं पर लगी रोक हटाने के लिए किसानों ने दिया धरना

हल्द्वानी के बागजाला गौलापार के किसानों ने पेयजल और विकास योजनाओं पर रोक हटाने के लिए डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने वन विभाग के नोटिस के कारण मूलभूत सुविधाओं की कमी का आरोप लगाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
विकास योजनाओं पर लगी रोक हटाने के लिए किसानों ने दिया धरना

हल्द्वानी, संवाददाता। बागजाला गौलापार के किसानों ने हीरानगर स्थित डीएफओ कार्यालय में सोमवार को धरना देकर पेयजल और अन्य विकास योजनाओं पर लगी रोक हटाने की मांग की। साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन को चेताया। अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में दिए धरने में कहा गया कि वन विभाग के नोटिस के कारण ग्रामीणों को पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे व बागजाला किसान महासभा की अध्यक्ष उर्मिला रैक्वाल ने कहा कि, बागजाला के निवासी पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में जीने को मजबूर कर दिए गए हैं।

उन्होंने वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को दिए गए नोटिस वापस लेने, भूमि के मालिकाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने, जल जीवन मिशन योजना का काम शुरू करने, पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था करने, सड़कों की बदहाली को सुधारने की मांग की। साथ ही जल्द मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान रईस अहमद, चन्दन सिंह मटियाली, गोपाल सिंह बिष्ट, मीना भट्ट, यासीन, पुष्पा भट्ट, कल्लू प्रजापति, दौलत सिंह कुंजवाल, हनीफ, मोहन राम, हेमा देवी, चंपा देवी, ममता प्रजापति, नंदी देवी, लच्छी राम, नाजिम, किशन राम, फहीम, लक्ष्मी, असलम चौधरी, यशपाल, देवकी, मुन्नी, हीरा देवी, अनीता, लीला, दीपा, कुतुबुद्दीन, मो इस्लाम, सुनीता प्रजापति, विमला आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।