Villagers Protest Poor Quality Construction of PM Rural Road Scheme in Goala गोला में घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVillagers Protest Poor Quality Construction of PM Rural Road Scheme in Goala

गोला में घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

--ग्रामीण कार्य विभाग से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नवाजरा से रायपुरा तक लगभग 4 किमी पथ का हो रहा है मरम्मती कार्य, बनने के साथ उखड़ने लगी

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 5 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
गोला में घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड की कोराम्बे पंचायत के नावाजारा से पुरबडीह पंचायत के रायपुरा तक ग्रामीण कार्य विभाग से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। घटिया निर्माण से गुस्साए दर्जनों ग्रामीण सोमवार को सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और हंगामा करते हुए संवेदक व विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया। विरोध करने वालों में शामिल कारु मुंडा, दिनेश मुंडा, राजेश महतो, सेवधर महतो, आशीष महतो, डब्लू महतो, धनंजय महतो, नंदलाल मुंडा, दिवाकर मुंडा, अशिष्वर मुंडा, गोलक मांझी, तिलका मांझी, प्यारेलाल मांझी, दुखन मांझी, विनोद मुंडा, अखिलेश्वर मुंडा सहित दर्जनों ने कहा कि संवेदक विभागीय अधिकारियों से मिलकर घटिया सड़क का निर्माण करा रहा है।

सड़क निर्माण में खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी मोरम, बोल्डर के जगह फैक्ट्रियों का डस्ट डालकर कालीकरण किया गया है। जिससे सड़क बनने के साथ उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि 93.743 लाख रुपए की लागत से 3.775 किलोमीटर लंबि सड़क बनाई जा रही है। सड़क निर्माण कार्य में सही मात्रा में चिप्स व अलकतरा नहीं दिया जा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इंजीनियर की अनुपस्थिति में संवेदक निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा है। वहीं गांव के बीचोबीच निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।